घटिया निर्माण की शिकायत, बालूमाथ में हाथियों का उत्पात समेत लातेहार जिले की कई खबरें पढ़ें

लातेहारः  मुखिया ने की घटिया निर्माण की शिकायत, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Latehar: जिले के गारू प्रखंड में भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मायापुर पंचायत के ग्राम रामशैली से पहाड़कोचा तक पांच किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. मायापुर के मुखिया सुभाष कुमार सिंह ने घटिया सड़क निर्माण कराने का आरोप लगाया है. गुरूवार को उन्होंने उपायुक्त, लातेहार को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण मे प्रावधानों की अनदेखी की जा रही है. इस पथ में ऐतिहासिक सरनाधाम है, यहां सैकड़ों अनाथ बच्चे यहां गुरूकुल पद्धति में शिक्षा पाते हैं. इस कारण भी यह पथ काफी महत्वपूर्ण है. मौके पर ग्राम प्रधान पंकज सिंह व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. -------

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/04/2-18.jpg"

alt="" width="1280" height="720" />

बालूमाथ में जंगली हाथियों का उत्पात

Latehar : बालूमाथ प्रखंड के गणेशपुर व चमरेंगा में बुधवार की रात जंगली हाथियों ने जम कर उत्पात मचाया. हाथियों ने चमरेंगा निवासी मजदूर सोहराइ उरांव के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया और घर में रखे अनाज को खा गये. जबकि गणेशपुर ग्राम में सुरेश महतो के खेत मे लगी फसल को हाथियों ने बरबाद कर दिया. पीड़ितों ने बताया कि बीती रात तकरीबन मध्यरात्रि जंगली हाथियों का झुंड गांव में पहुंचा था. घटना की की सूचना पर गुरूवार को जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी, प्रखंड  उप प्रमुख कामेश्वर राम, मुखिया प्रमेश्वर उरांव व राजद नेता सुरेश राम पीडितों से मुलाकात की और प्रावधानों के अनुसार, हर संभव मदद कराने की बात कही. राजद नेता सुरेश राम ने सोहदाई उरांव को अनाज उपलब्ध कराया. -------

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/04/3-4.jpg"

alt="" width="1280" height="560" />

एकल शिक्षक स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों और बच्चों ने किया प्रदर्शन

Latehar: जिले के गारू प्रखंड में संयुक्त ग्राम सभा और भारत ज्ञान विज्ञान समिति के संयुक्त तत्वावधान में एकल शिक्षक स्कूलों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में गारू प्रखंड 16 गांवों के छात्र व उनके अभिभावक शामिल थे. प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित इस प्रदर्शन में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के कानून के अनुसार, शिक्षकों की पोस्टिंग की मांग की. वक्ताओं ने कहा कि गारू के 40 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में से 17 विद्यालयों में मात्र एक ही शिक्षक है. दो मध्य विद्यालयों में भी एक शिक्षक है. जबकि शिक्षा का अधिकार कानून के अनुसार, प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में कम से कम दो शिक्षक होने चाहिए. प्रत्येक 30 बच्चों के लिए कम से कम एक शिक्षक होना चाहिए. एकल शिक्षक स्कूल अवैध है.एकल शिक्षक वाले विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना संभव नहीं है. जब शिक्षक अनुपस्थित होते है या रिकॉर्ड रखने में व्यस्त होते हैं, तो बच्चों को उनके हाल पर छोड़ दिया जाता है. सभा को रूद गांव की छाऋा पूनम कुमारी, गोताग गांव के माता पिता संदीप उरांव व नीलम कुमारी ने भी संबोधित किया और एक शिक्षक विद्यालय का विरोध किया. उन्होंने शिक्षा का अधिकार कानून के तहत शिक्षकों की बहाली की मांग की. सभा में बीडीओ प्रताप टोप्पो ने भी संबोधित किया और उन्होंने ग्रामीणों की मांग को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का भरोसा दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया. रैली और जनसभा में प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ज्या द्रेंज, जेम्स हेरेंज, शैलेंद्र, परन अमितावा, अनीजीत पाखले, सबिल नाथ पैकरा, लावण्या तमांग, धीरज कुमार, कपिलदेव सिंह के अलावा जिला परिषद के सदस्य कन्हाई सिंह व जीरा देवी ने भी भाग लिया. [wpse_comments_template]