शिवसेना के बागी MLA सूरत से गुवाहाटी पहुंचे , शिंदे ने 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया, कहा, बालासाहेब का हिंदुत्व आगे लेकर जायेंगे

Mumbai : महाराष्ट्र की राजनीति में घटनाक्रम लगातार बदलता जा रहा है. खबर आयी है कि एकनाथ शिंदे शिवसेना के बागी विधायकों को लेकर गुवाहाटी शिफ्ट कर गये हैं. ये लोग गुजरात के सूरत से यहां आये हैं. एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी के लिए निकलने से पहले सूरत में मीडिया से कहा कि हमने बालासाहेब की शिवसेना नहीं छोड़ी है और ना छोड़ेंगे. हम लोग बालासाहेब का हिंदुत्व आगे लेकर जायेंगे. जानकारी के अनुसार गुवाहाटी में भाजपा विधायक सुशांत बरगोहन ने शिवसेना के विधायकों को रिसीव किया. सुशांत ने कहा कि मैं निजी संबंधों के चलते यहां आया हूं. कहा कि मैंने अभी गिना नहीं है कि कितने विधायक यहां आये हैं. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-22-june-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।22 June।।मैट्रिक टॉपर में पांच बेटियां।।राष्ट्रपति चुनावःद्रौपदी-यशवंत के बीच मुकाबला।।दलगत नहीं होगा मेयर चुनाव।।सरयू ने रघुवर को फिर घेरा।।ओड़िशा में तीन जवान शहीद।।समेत कई खबरें पढ़ें और वीडियो देखें।।

शिवसेना नेता शिंदे NCP से भी नाराज बताये जा रहे हैं.

गुवाहाटी पहुंचकर एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि शिवसेना के कुल 55 में से 40 विधायक उनके साथ हैं. इसके अलावा 7 निर्दलीय विधायकों का साथ भी एकनाथ शिंदे को मिला है. शिवसेना नेता शिंदे NCP से भी नाराज बताये जा रहे हैं. हालांकि बागी विधायकों का नेतृत्व कर रहे मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि वह शिवसेना नहीं छोड़ने वाले हैं. दूसरी ओर जानकारी सामने आयी है कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे आज 1 बजे कैबिनेट की मीटिंग करने वाले है. कहा जा रहा है कि ठाकरे सरकार के एक और विधायक योगेश कदम कुछ देर में गुवाहाटी पहुंचने वाले हैं. वह रामदास कदम के बेटे हैं. रामदास कदम देवेंद्र फडणवीस सरकार (2014-2019) में पर्यावरण मंत्री रहे थे. इसे भी पढ़ें :  झारखंड">https://lagatar.in/former-jharkhand-governor-draupadi-murmu-has-been-nominated-by-the-bjp-as-its-presidential-candidate/">झारखंड

की पूर्व राज्‍यपाल द्रौपदी मुर्मू को बीजेपी ने बनाया राष्‍ट्रपति उम्‍मीदवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस के साथ नहीं रहना

एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी पहुंचे महाविकास अघाडी के राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कहा है कि उद्धव ठाकरे से उनकी कोई नाराजगी नहीं है. शिवसेना विधायक राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस के साथ नहीं जाना चाहते. आजतक के अनुसार धनंजय साबले से फोन पर बातचीत में बच्चू कडू ने बताया कि वो भी गुवाहाटी में हैं. कडू ने कहा है कि अब सत्ता परिवर्तन के बाद ही सभी लौटेंगे. कोई किसे जबरन लेकर नहीं आया है. कहा कि शिव सैनिकों और निर्दलीय विधायकों को सत्ता में बदलाव चाहिए था. गुवाहाटी में शिंदे ने कहा कि शिवसेना के 40 विधायक मेरे साथ हैं. हम लोग बालासाहेब के हिंदुत्व को आगे लेकर जायेंगे. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना के कुल 55 विधायक हैं. ऐसे में अगर शिंदे ने 40 विधायकों को अपनी तरफ कर लिया है तो यह ठाकरे को करारा झटका है.

शिवसेना की मीटिंग में सिर्फ 22 विधायक पहुंचे

शिवसेना की मंगलवार को हुई बैठक में 55 में से केवल 22 विधायक ही पहुंचे थे. शिंदे की भाजपा के साथ गठबंधन की शर्त पर उद्धव ठाकरे ने अपने वफादार विधायकों से पूछा कि क्या भाजपा ने उन्हें कम शर्मिंदा किया है, जो अब उनके से गठबंधन कर लिया जाये. आज महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक होनी है. wpse_comments_template]