'पाताल लोक 2' की रिलीज डेट आउट, पोस्टर जारी

LagatarDesk : ओटीटी की पॉपुलर सीरीज `पाताल लोक` अपने दूसरे पार्ट के साथ रिलीज को तैयार है. जो 17 जनवरी 2025 को रिलिज होगी. वहीं मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर जारी किया, जिसमें जयदीप अहलावत नजर आ रहे हैं. साथ ही कैप्शन में लिखा, इस नए साल में द्वार खुलेंगे. वहीं इस फिल्म में जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह और गुल पनाग सीरीज नजर आने वाले हैं. `पाताल लोक 2` में नए चेहरों में तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाहनू बरुआ नजर आएंगे.
https://www.instagram.com/p/DD6TBF8tQyX/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DD6TBF8tQyX/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by prime video IN (@primevideoin)

">

पाताल लोक को भी दर्शकों ने खूब सराहा था

दरअसल पाताल लोक को दर्शकों ने खूब सराहा था. पाताल लोक के क्लाईमैक्स ने लोगों की दिल की धड़कनों का बढ़ा दिया था. आठ एपिसोड की इस सीरीज को सुदीप शर्मा, क्लीन स्लेट फिल्म्ज ने योनिया फिल्म्स एलएलपी के साथ प्रोड्यूस किया है. , बता दें कि पूरे चार साल बाद पाताल लोक का दूसरा सीजन आ रहा है. पहले सीजन में 9 एपिसोड थे, जिसमें अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय ने बनाया था. यह सीरीज भारतीय पत्रकार की बुक `द स्टोरी ऑफ माई एसासिनेशन्स` पर बेस्ड है.