एलपीजी ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर, कमर्शियल सिलेंडर 122 रुपये हुआ सस्ता

LagatarDesk :  इंडियन ऑयल कंपनी ने एलपीजी ग्राहकों  को बड़ी राहत दी है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी है. यह नये रेट 1 जून यानी आज से ही लागू हो गये हैं. आपको बता दें कि इससे इससे पहले भी मई महीने में कमर्शियल गैस की कीमतों को घटाया गया था.

कमर्शियल सिलेंडर के दाम 122 रुपये घटे

IOC की वेबसाइट के अनुसार, 1 जून से दिल्ली में कमर्शियल गैस के दाम में 122 रुपये की कटौती की गयी हैं. इसके दाम राजधानी दिल्ली में 19 कि.ग्रा. गैस का दाम 1473.50 रुपये हो गया है. आपको बता दें कि दिल्ली में पहले कमर्शियल गैस 1595.50 रुपये बिक रहा था. मई में भी इंडियन ऑयल कंपनी ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम 45.50 रुपये घटाये थे.

प्रमुख शहर में कमर्शियल सिलेंडर की नयी कीमत

शहरकमर्शियल सिलेंडर (पुराने दाम)कमर्शियल सिलेंडर (नये दाम)
दिल्ली1595.501473.5
मुंबई15451422.5
कोलकाता1667.501544.5
चेन्नई1725.501603

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव

इंडियन ऑयल ने घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. मई महीने भी घरेलू गैस के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि अप्रैल में घरेलू सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की गयी थी. दिल्ली में 14.2 किलो वाला सिलेंडर 809 रुपये बिक रहा है. इसके अलावा घरेलू गैस के दाम कोलकाता में 835.5, मुंबई में 809 रुपये और चेन्नई में 825 रुपये है.

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मेसेज से करें सिलेंडर बुक

आपको बता दें कि इंडेन के कस्टमर एलपीजी गैस की बुकिंग 7718955555 पर कॉल करके भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप REFILL लिखकर कर 7588888824 पर Whatsapp भी कर सकते हैं. आपको बता दें कि आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही मेसेज करके बुकिंग करा सकते हैं.

[wpse_comments_template]