- मंगलवार को दोपहर 3 बजे कांटाटोली में फट गया था पाइप
- बुधवार शाम 5 बजे मरम्मत कार्य हुआ पूरा
Ranchi : रूक्का-हटिया राइजिंग वाटर पाइप लाइन का मरम्मत कार्य 26 घंटे बाद पूरा
हुआ. बुधवार को शाम से इस लाइन से पानी की आपूर्ति शुरू
हुई. इससे पहले दो दिन से लोग पानी को लेकर तरसते
रहे. मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे कांटाटोली में यह पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी
थी. बुधवार शाम 5 बजे यह ठीक
हुई. इसके बाद इस लाइन से पानी की आपूर्ति शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस
ली. चूंकि
जुडको कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण करा रही
है. इसलिए
जुडको ने ही इसे अंतत: ठीक
कराया. पेयजल विभाग के अफसर भी अपनी जवाबदेही से बचते हुए
जुडको द्वारा इसे ठीक कराए जाने का इंतजार करते
रहे. इन क्षेत्रों में दो दिन रहा संकट
रूक्का-हटिया लाइन से जलापूर्ति ठप होने के कारण लगातार दूसरे दिन देर शाम तक डोरंडा, कुसई, नॉर्थ एवं साउथ ऑफिस पाड़ा, मेकॉन, एजी कॉलानी, अशोक नगर व आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति पूरी तरह ठप
रही. इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़">https://lagatar.in/leader-of-opposition-of-chhattisgarh-welcomed-at-bjp-headquarters/">छत्तीसगढ़
के नेता प्रतिपक्ष का भाजपा मुख्यालय में स्वागत [wpse_comments_template]