झारखंड के सांसदों का रिपोर्ट कार्डः गीता कोड़ा सिर्फ 14 और विजय हांसदा 15 बार डिबेट में लिया हिस्सा

  • सुनील सोरेन ने एक भी सवाल नहीं पूछा, विजय हांसदा ने पूछे सिर्फ 27 सवाल
  • राज्यसभा सांसदों में सबसे अधिक धीरज साहू ने 660 सवाल पूछे
Ranchi : 17वीं लोकसभा में झारखंड के सांसद सवाल पूछने और बहस में हिस्सा लेने में पीछे रहे. वर्तमान में सिंहभूम से बीजेपी की उम्मीदवार गीता कोड़ा ने सिर्फ 14 बार बहस में हिस्सा लिया और पांच साल के दौरान 274 बैठक और 15 सत्र में 279 सवाल पूछे. वहीं झामुमो सांसद विजय हांसदा ने सिर्फ 15 बार सदन के अंदर बहस में हिस्सा लिया. सिर्फ 27 सवाल ही पूछे. वहीं दुमका से बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने एक भी सवाल नहीं पूछा. सिर्फ 10 बार बहस में हिस्सा लिया. वहीं राज्यसभा सांसदों में धीरज साहू ने सबसे अधिक 660 सवाल पूछे.

गीता कोड़ा और विजय हांसदा का अटेंडेंस भी कम

सदन में सांसद गीता कोड़ा का अटेंडेंस भी कम रहा. गीता कोड़ा की उपस्थिति 69 फीसदी रही. वहीं झामुमो सांसद विजय हांसदा की उपस्थिति 65 फीसदी रही. विजय हांसदा इस बार भी राजमहल से झामुमो के उम्मीदवार हैं.

सवाल पूछने में टॉप टेन में विद्युत वरण महतो

जमशेदपुर से बीजेपी के उम्मीदवार विद्युत वरण महतो सवाल पूछने में टॉप टेन सांसदों में शामिल हैं. विद्युत वरण महतो ने 632 सवाल पूछे और 87 बार बहस में हिस्सा लिया. उनकी उपस्थिति 90 फीसदी रही. वहीं गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने सिर्फ 15 बार बहस में हिस्सा लिया और 162 सवाल पूछे.

संसद में किस सांसद का कैसा रहा परफॉरमेंस

अन्नपूर्णा देवी उपस्थिति- 79 फीसदी सवाल- 97 डिबेट- 31 बीडी राम उपस्थिति- 89 फीसदी सवाल- 317 डिबेट- 79 विद्युत वरण महतो उपस्थिति- 90 फीसदी सवाल- 632 डिबेट- 87 चंद्रप्रकाश चौधरी उपस्थिति- 74 फीसदी सवाल- 162 डिबेट- 15 गीता कोड़ा उपस्थिति- 69 फीसदी सवाल- 279 डिबेट- 14 निशिकांत दूबे उपस्थिति- 76 फीसदी सवाल- 375 डिबेट- 193 संजय सेठ उपस्थिति- 87 फीसदी सवाल- 211 डिबेट- 77 विजय हांसदा उपस्थिति- 65 फीसदी सवाल- 27 डिबेट- 15 जिन सांसदों को इस बार नहीं मिला टिकट, कैसा रहा परफॉरमेंस जयंत सिन्हा उपस्थिति- 91 फीसदी सवाल- 266 डिबेट- 39 पीएन सिंह उपस्थिति- 89 फीसदी सवाल- 122 डिबेट- 19 सुदर्शन भगत उपस्थिति- 94 फीसदी सवाल- 107 डिबेट- 31 सुनील सिंह उपस्थिति- 93 फीसदी सवाल- 425 डिबेट- 67 सुनील सोरेन उपस्थिति- 92 फीसदी सवाल- 00 डिबेट- 10 राज्यसभा सांसदों का ऐसा रहा परफॉरमेंस आदित्य साहू उपस्थिति- 93 फीसदी सवाल- 79 डिबेट- 09 दीपक प्रकाश उपस्थिति- 92 फीसदी सवाल- 192 डिबेट- 52 धीरज साहू उपस्थिति- 66 फीसदी सवाल- 660 डिबेट- 04 महुआ मांझी उपस्थिति- 83 फीसदी सवाल- 47 डिबेट- 48 समीर उरांव उपस्थिति- 88 फीसदी सवाल- 106 डिबेट- 53 शिबू सोरेन उपस्थिति- 39 फीसदी सवाल- 00 डिबेट- 00