राहुल गाँधी के पास अपनी ही कई बातों का कोई प्रमाण नहीं होता है , ऐसा विपक्ष का नेता देश ने आज तक नहीं देखा. pic.twitter.com/r4ocKtExzd
">https://t.co/r4ocKtExzd">pic.twitter.com/r4ocKtExzd
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) February">https://twitter.com/nishikant_dubey/status/1886717187018088791?ref_src=twsrc%5Etfw">February
4, 2025
राहुल गांधी ने अपने भाषण में गलत तथ्य पेश किये
स्पीकर ओम बिरला को लिखे गये पत्र में निशिकांत दुबे ने कहा है कि राहुल गांधी ने सदन में अपने भाषण में छह मुद्दे उठाये. राहुल ने कहा, मोबाइल फोन भारत में नहीं बनते बल्कि भारत में असेंबल किये जाते हैं. चीन द्वारा हमारे पूर्वी क्षेत्र के विशाल भूभाग पर जबरन कब्जा किया गया है. राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में हमारे देश को अमेरिका ने आमंत्रित नहीं किया. निशिकांत दुबे ने कहा, महाराष्ट्र विधानसभा के हालिया चुनाव, भारतीय चुनाव आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त/चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति और जाति आधारित जनगणना के संदर्भ में राहुल गांधी ने गलत तथ्य पेश किये.राहुल अपनी बकवास बातों को प्रमाणित नहीं कर पाये
निशिकांत दुबे ने कहा, मैं याद दिलाना चाहता हूं कि अपने भाषण के दौरान वह सदन में जो कुछ भी बोल रहे हैं, उसे उनके द्वारा प्रमाणित किया जाना चाहिए. हालांकि, मेरी जानकारी के अनुसार, इस विद्वान व्यक्ति(राहुल) ने न तो अपनी बकवास बातों को प्रमाणित किया है और न ही संसद के पवित्र मंच का इस्तेमाल कर हमारे देश और चुनी हुई सरकार को बदनाम करने के लिए माफी मांगी है. निशिकांत दुबे ने कहा, राहुल गांधी ने संसद में माननीय राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान अपने भाषण में जिन मुद्दों का जिक्र किया, उन्हें प्रमाणित करने में वे असफल रहे हैं. श्री दुबे ने स्पीकर से आग्रह कि राहुल गांधी के खिलाफ तत्काल आधार पर विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही शुरू की जाये.सोनिया गांधी और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव
इसके अलावा भाजपा सांसदों ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया है. प्रस्ताव राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा संसद में दिये गये अभिभाषण पर उनके आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणियों के खिलाफ दिया गया है.आरोप है कि ऐसी टिप्पणियां ‘भारत की राष्ट्रपति के कद और गरिमा को कम करने वाली हैं. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को लिखे पत्र में सांसदों ने कहा है कि सोनिया गांधी के बयान ने राष्ट्रपति पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई और यह उनकी संभ्रांतवादी और आदिवासी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. इस क्रम में लोकसभा के भाजपा सांसदों ने ओम बिड़ला को पत्र लिखकर कहा कि पप्पू यादव ने राष्ट्रपति को कठपुतली’ बताने वाले बयान दिये, जो पूरी तरह अनुचित और अपमानजनक हैं.विशेषाधिकार हनन का नोटिस जारी करने पर रिजिजू ने कहा
सोनिया गांधी और पप्पू यादव के खिलाफ संसदीय विशेषाधिकार हनन का नोटिस जारी करने पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, इस देश के आदिवासी सांसदों ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है. उन्होंने लोकसभा के समक्ष अपना ज्ञापन सौंपा है. सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति के लिए ‘बेचारी महिला’ और थका हुआ जैसे शब्दों को इस्तेमाल किया है. कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी के खिलाफ सोमवार को विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3qTwitter (X) : https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3