जल्द शुरू होगी जिलों में सहायक आचार्य के पदों पर बहाली

Ranchi : झारखंड के जिलों में जिलावार आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को मिले 10 प्रतिशत आरक्षण के बाद अब सहायक आचार्य के पदों पर सीधी नियुक्ति शुरू होगी. इसके लिए जिलावार आरक्षण रोस्टर तैयार किया जाएगा. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने सभी उपायुक्तों और जिला शिक्षा अधीक्षकों को इस बाबत पत्र लिखा है. पत्र में कहा है कि जिलों में 50,000 पदों पर नियुक्ति होगी. इसके लिए जिलावार आरक्षण रोस्टर तैयार किया जाए.

पद सृजित करने के प्रस्ताव को कैबिनेट में मिली थी स्वीकृति

बता दें कि बीते साल अगस्त माह में राज्य में 50,000 शिक्षकों की बहाली के प्रस्ताव को कैबिनेट की स्वीकृति मिली थी. इसके लिए जिलों में पद सृजित किया गया था. सृजित पदों पर आरक्षण रोस्टर का पालन करने का भी निर्देश था. जिला स्तर पर शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा आरक्षण रोस्टर क्लियर करना था. शिक्षा विभाग को मिले आरक्षण रोस्टर को कार्मिक विभाग को भेजा जाएगा. कार्मिक की स्वीकृति के बाद नियुक्ति की अधियाचना झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेजी जाएगी.

एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

पत्र में प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने कहा है कि बीते दिनों कार्मिक विभाग द्वारा संकल्प जारी कर जिला स्तरीय पदों पर सीधी नियुक्ति के मामलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है. उक्त संकल्प के तहत अब राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में सहायक आचार्य (पारा शिक्षकों) के पद पर जो सीधी नियुक्ति होगी, उसके लिए जिलावार आरक्षण रोस्टर तैयार किया जाएगा. रोस्टर तैयार कर इसे शिक्षा विभाग को एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराया जाये.

रोस्टर और पदों का पूरा आंकड़ा

जिला वर्ग 1 से 5 के लिए रोस्टर क्लीयरेंस कराए जाने वाले पदों की संख्या वर्ग 1 से 5 के लिए नियुक्ति हेतु अधियाचना उपलब्ध कराएं जाने वाले पदों की संख्या वर्ग 6 से 8 के लिए रोस्टर क्लीयरेंस कराए जाने वाले पदों की संख्या वर्ग 6 से 8 के लिए नियुक्ति हेतु अधियाचना उपलब्ध कराएं जाने वाले पदों की संख्या
बोकारो 891 470 962 498
चतरा 958 503 1524 779
देवघर 1205 627 1415 725
धनबाद 986 517 1142 588
दुमका 1411 730 1829 932
गढ़वा 833 441 1008 521
गिरिडीह 1906 977 2687 1391
गोड्डा 880 464 1160 597
गुमला 767 409 1226 630
हजारीबाग 824 436 1061 548
जामताड़ा 616 333 918 476
खूंटी 455 252 612 323
कोडरमा 378 213 597 316
लातेहार 634 341 903 469
लोहरदगा 285 168 429 232
पाकुड़ 566 308 783 409
पलामू 1542 795 3182 1608
पश्चिम सिंहभूम 1226 637 1436 735
पूर्वी सिंहभूम 910 479 1226 630
रामगढ़ 324 188 429 232
रांची 1186 617 1601 818
साहेबगंज 736 392 1011 523
सरायकेला-खरसावां 865 457 1374 704
सिमडेगा 439 246 660 347
कुल 20825 11000 29175 14996
इसे भी पढ़ें – सरहुल">https://lagatar.in/in-sarhul-fasting-people-of-tribal-society-will-stay-away-from-agricultural-work-will-catch-crab/">सरहुल

उपवास में आदिवासी समाज के लोग कृषि कार्य से दूर रहेंगे, केकड़ा पकड़ेंगे
[wpse_comments_template]