शराब से मौत मामलाः नीतीश ने विपक्ष को लिया आड़े हाथों, बोले- सिर्फ बयान ना दें, गड़बड़ी की सूचना भी दें
21 दिनों से बैठे हैं धरने पर, ट्विटर पर भी लगातार है सक्रिय
बात दें कि 11 जिलों में 25% हाई स्कूल शिक्षक अभ्यर्थी जल्द रिजल्ट जारी कराने की मांग को लेकर पिछले 21 दिनों से प्रोजेक्ट भवन के बाहर धरने पर बैठे हैं. धरना स्थल पर ही इन लोगों ने दीपावली मनाई. अब वे धरना स्थल पर ही छठ पूजा कर रहे हैं. छठ पूजा कर रहे कुछ अभ्यर्थियों को उनके साथ धऱने पर बैठे सहयोगियों का पूरा सहयोग मिल रहा है. सभी आपस में चंदा जमाकर आस्था का महापर्व कर रहे हैं. धरना स्थल के सामने ही वे सूप रखकर छठ पूजा करेंगे. इसके लिए गन्ना को सड़क के बगल में खड़ा किया गया है.alt="TGT" width="600" height="400" />
कोर्ट ने भी नहीं लगायी है कोई रोक
TGT के 25 % सीट वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि रिजल्ट के प्रकाशन में किसी भी प्रकार की कोई रोक नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने आदेश में कहा है कि हाई स्कूल नियुक्ति प्रक्रिया में 11 गैर-अनुसूचित जिलों के 25% और 6 अनिवार्य विषयों के रिजल्ट जारी करने में कोई रोक नहीं है.alt="TGT3" width="600" height="400" /> इसलिए झारखंड सरकार नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी करें. लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद भी अभ्यर्थी पिछले 3 वर्षों से मानसिक उत्पीड़न को झेल रहे हैं. उनकी मांग है कि अविलंब रिजल्ट प्रकाशन की प्रक्रिया को पूरा किया जाए. इसे भी पढ़ें -KFC">https://lagatar.in/open-ipo-of-the-company-that-operates-kfc-and-pizza-hut-can-invest-in-sapphire-foods-by-november-11/">KFC
और Pizza Hut को ऑपरेट करने वाली कंपनी का खुला आईपीओ, 11 नवंबर तक सफायर फूड्स में कर सकते हैं निवेश [wpse_comments_template]