24 घंटे में पलटा फैसला, वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा, छोटे बचत स्कीम पर नहीं घटेगी ब्याज दरें

LagatarDesk : वित्त">https://www.finmin.nic.in/hi">वित्त

मंत्री निर्मला सीतारमण ने छोटे बचत स्कीम पर ब्याज दर घटाने के फैसले को वापस ले लिया है. वित्त मंत्री ने इसकी जानकारी सुबह ट्वीट करके दी है. वित्त मंत्री ने कल देर शाम को छोटे बचत स्कीम पर ब्याज दर को कम करने की घोषणा की थी. निर्मला सीतारमण ने ट्विटर पर बताया किछोटे बचत स्कीम पर वही ब्याज दर मिलेगा जो वित्त वर्ष 2020-21 में मिल रहा था. इसे भी पढ़े :सुबह">https://english.lagatar.in/read-at-10-in-the-morning-why-the-question-of-nose-for-madhupur-seat-bjp-4-fir-in-mangla-procession-case-in-hazaribagh-voting-begins-amid-allegations-of-bjp-tmc-in-bengal-no-relief-from-heat-right-no/44208/">सुबह

के 10 बजे पढ़ें, मधुपुर सीट बीजेपी के लिये नाक का सवाल क्यों ? हजारीबाग में मंगला जुलूस मामले में 4 FIR !  बंगाल में भाजपा-टीएमसी के आरोपों के बीच वोटिंग शुरु!  गरमी से अभी राहत नहीं ! बंगाल में बीजेपी कैसे बढ़ी ! 

स्मॉल सेविंग के ब्याज दर पर कटौती करने का लिया था फैसला

स्मॉल सेविंग स्कीम के ब्याज दर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कटौती करने का फैसला लिया था. जो 1 अप्रैल यानी आज से प्रभावी होने वाला था. सरकार ने सेविग डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट 4  फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी कर दिया था. सेविग डिपॉजिट का कैलकुलेशन सालाना आधार पर करने का फैसला लिया गया था. वित्त मंत्री ने 1 साल के टर्म डपॉजिट पर ब्याज दर को 5.5 फीसदी से घटाकर 4.4 फीसदी करने की घोषणा की थी. इस डिपॉजिट का कैलकुलेशन तिमाही आधार पर करने का निर्णय लिया था. वहीं 2 साल के टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर को 5.5 प्रतिशत से घटाकर 5 फीसदी किया गया था. इसके ब्याज का कैलकुलेशन तिमाही आधार पर होगा. इसे भी पढ़े :दिल्ली">https://english.lagatar.in/delhi-people-pelted-stones-at-police-for-resolving-dispute-over-two-sides/44202/">दिल्ली

: दो पक्षों का विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर लोगों ने किया पथराव

हर तिमाही में  स्मॉल सेविग की ब्याज दरों की होती है समीक्षा  

सरकार वित्त वर्ष की हर तिमाही के लिए स्मॉल सेविग स्कीम की ब्याज दरों की समीक्षा करती है. आवश्यकता पड़ने पर सरकार इसमें बदलाव करती है. इसे भी पढ़े :पश्चिम">https://english.lagatar.in/voting-begins-in-west-bengal-and-assam-accusations-and-counter-claims-started-in-tmc-bjp/44196/">पश्चिम

बंगाल और असम में वोटिंग शुरू, टीएमसी-भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू

किस स्कीम पर कितना मिलेगा ब्याज

स्कींम रेट
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट   4 फीसदी
5 ईयर पोस्ट ऑफिस RD     5.8 फीसदी  
नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट (TD) 1 साल की जमा पर 5.50 फीसदी
नेशनल सेविंग TD 2 साल की जमा पर  5.50 फीसदी
नेशनल सेविंग TD 3 साल की जमा पर 5.50 फीसदी
5 साल की जमा पर   6.70 फीसदी
 
स्कीम रेट
नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट (MIS) 6​.6​ फीसदी  
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) 7.4 फीसदी
पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट (PPF) 7.1 फीसदी
सुकन्या समृद्धि अकाउंट (SSA) 7.6 फीसदी  
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) 6.8 फीसदी  
किसान विकास पत्र (KVP) 6.9 फीसदी  
  https://english.lagatar.in/mafia-mukhtar-ansaris-wife-feared-husband-killed-in-fake-encounter/44227/

https://english.lagatar.in/reverse-decision-in-24-hours-finance-minister-tweeted-and-said-small-savings-scheme-will-not-reduce-interest-rates/44209/

https://english.lagatar.in/delhi-people-pelted-stones-at-police-for-resolving-dispute-over-two-sides/44202/

https://english.lagatar.in/delhi-people-pelted-stones-at-police-for-resolving-dispute-over-two-sides/44202/

https://english.lagatar.in/voting-begins-in-west-bengal-and-assam-accusations-and-counter-claims-started-in-tmc-bjp/44196/