नक्सल मुद्दे को लेकर पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक, कई जिलों के आला अधिकारी शामिल हुए

 Ranchi :  झारखंड में नक्सलवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है. इस संबंध में सीआरपीएफ के आईजी और झारखंड पुलिस के आईजी ऑपरेशन की अध्यक्षता में आज मंगलवार को समीक्षा बैठक हुई.

 

बैठक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की गयी.   गुमला, चाईबासा, लातेहार, पलामू, लोहरदगा, गढ़वा, चतरा, हजारीबाग, बोकारो, सरायकेला और खूंटी जिले के एसपी शामिल हुए.  इसके अलावा संबंधित जोनल आईजी और रेंज के डीआईजी भी बैठक में उपस्थित हुए.

 

खबर है कि बैठक में राज्य में नक्सलवाद की वर्तमान स्थिति का आकलन किया गया.. माओवादियों और अन्य नक्सली समूहों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई और उसके परिणामों की समीक्षा की गयी. इसके अलावा नक्सलियों और उनके समर्थकों के बारे में जानकारी एकत्रित करने, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को दी जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा हुई.

 

बैठक में  खुफिया विभाग से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर की गयी कार्रवाई की समीक्षा, नक्सलियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की समीक्षा और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संचार व्यवस्था की स्थिति की जांच समेत कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई और उसपर दिशा निर्देश जारी किये गये.