क्यों जाए ऑक्सीजन पार्क ? ना पेड़, ना पौधे, ना बैठने की जगह, गंदा पानी व बदबूदार बाथरूम
रिक्त पदों पर बहाली के लिए उठाये जाएंगे आवश्यक कदम
समीक्षा के क्रम में विभाग के अंतर्गत रिक्त पदों की बात सामने आने पर मंत्री संजय प्रसाद ने कहा कि रिक्त पदों की सूची जल्द उपलब्ध करा दें, जिसपर मुख्यमंत्री से विचार विमर्श कर जल्द ही इस दिशा में आवश्यक कदम उठाये जाएं.मुख्यमंत्री के विकसित झारखंड की परिकल्पना को करना है साकार
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री और मेरी सोच है कि झारखंड में उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए. राज्य में अधिक से अधिक उद्योग लगे निवेशक झारखंड आएं और उद्योग लगायें, सरकार उन्हें हर सुविधाएं मुहैया कराएगी. कहा कि राज्य में उद्योगों के विकास के लिए यह भी जरूरी है कि बिचौलियों से सावधान रहा जाए. इस अवसर पर उद्योग विभाग, हस्तकरघा,रेशम एवं हस्तशिल्प,निदेशालय,जियाडा,ज़िडको,झारखंड माटीकला बोर्ड,मुख्यमंत्री लघु, कुटीर एवं उद्यम विकास बोर्ड ,झारक्राफ्ट,झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई. समीक्षा बैठक में उद्योग विभाग के सचिव श्री जितेंद्र सिंह, अपर सचिव, उद्योग, निदेशक उद्योग श्री सुशांत गौरव, निदेशक, हस्तकरघा,रेशम एवं हस्तशिल्प,निदेशालय आकांक्षा रंजन, प्रबंध निदेशक ,जियाडा, प्रबंध निदेशक,ज़िडको, प्रबंध निदेशक, झारक्राफ्ट, प्रबंध निदेशक, झारखंड माटीकला बोर्ड,सीईओ,मुख्यमंत्री लघु, कुटीर एवं उद्यम विकास बोर्ड,सीईओ,झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड सहित विभाग के कई पदाधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें -जेसीआई">https://lagatar.in/election-of-new-team-of-jci-ranchi-for-the-year-2025-prateek-becomes-the-president/">जेसीआईरांची की वर्ष 2025 की नई टीम का चुनाव, प्रतीक बने अध्यक्ष [wpse_comments_template]