रिम्स के कार्डधारी मरीजों की हेल्थ मैप में हो सकेगी कम दरों पर एमआरआई
Ranchi: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में मरीजों को एमआरआई के लिए निजी केंद्रों में पैसे नहीं देने होंगे. रिम्स में भर्ती मरीजों को फिलहाल एमआरआई कराने के लिए बहुत परेशानी होती है. रिम्स में एमआरआई की पुरानी मशीन खराब हो चुकी है. यह मशीन 17 साल पुरानी है. नई मशीन की खरीदारी के लिए निविदा निकाली गई है पर तब तक मरीजों की इस समस्या को दूर करने के लिए रिम्स परिसर में मौजूद पीपीपी मोड पर संचालित हेल्थ मैप में एमआरआई के लिए करार किया गया है. रिम्स में भर्ती आयुष्मान कार्डधारी और बीपीएल मरीजों की निशुल्क जांच हेल्थ मैप में होगी. इसके लिए रिम्स हेल्थ मैप को पैसे का भुगतान करेगा. निदेशक डॉ राजीव गुप्ता ने बताया कि हेल्थमैप रिम्स में लगने वाले एमआरआई की दर से कम दर में जांच करने के लिए तैयार है. अगले दो से तीन दिनों में मरीजों को यह सुविधा मिलने लगेगी.