अवैध रूप से वसूली गयी राशि लौटायी जाये
सदस्यों ने बताया कि वे डबल ईपीएफ कटौती पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. उनका आरोप है कि ईपीएफ में कटौती वित्तीय अनियमितता की ओर इशारा कर रहा है. मंत्री के आदेश के बाद भी कटौती नहीं रोकी गयी है. साथ ही कर्मचारियों की मांग है कि अवैध रूप से वसूली गयी राशि लौटायी जानी चाहिए. इसके अलावा दस साल से अधिक समय से काम कर रहे लोगों को समायोजित करना चाहिए. वहीं उन्होंने मांग की है कि इसके लिए दोषी कर्मियों को चिन्हित कर दंडित किया जाना चाहिए. इसे भी पढ़ें – पांच">https://lagatar.in/five-nation-international-womens-hockey-india-beat-ukraine-3-0-jharkhands-beauty-game-brilliantly/">पांचदेशों की अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी : भारत ने यूक्रेन को 3-0 से हराया, झारखंड की ब्यूटी का शानदार खेल [wpse_comments_template]