गांधी आवासीय स्कूलों के शिक्षकों के समायोजन पर फैसला लेगी सरकार- जगरनाथ महतो
सुबह 3:00 बजे से लेकर 10:30 बजे तक सर्वर ठप रहा
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 3:00 बजे से लेकर 10:30 बजे तक सर्वर ठप रहा. जिससे दूर दराज से आये मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ा. हालांकि मरीजों की बढ़ती परेशानियों को देखते हुए इमरजेंसी काउंटर और ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर के कर्मचारियों ने हाथ से ही रजिस्ट्रेशन कर मरीजों को दिया, लेकिन व्यवस्था छोटी पड़ गई थी. इसे भी पढ़ें - NSO">https://lagatar.in/nso-survey-unemployment-rate-decreased-in-urban-areas-12-6-percent-in-april-june-2021/">NSOसर्वे : शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर घटी, अप्रैल-जून 2021 में 12.6 फीसदी रही
इलाज तो हुआ लेकिन जांच में हुई परेशानी
वही रजिस्ट्रेशन काउंटर में तैनात कर्मचारियों के द्वारा हाथ से पर्ची काटे जाने के बाद ओपीडी में चिकित्सकों ने परामर्श तो जरूर दिया, लेकिन डॉक्टर द्वारा लिखे गए जांच कराने में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि सर्वर आने के बाद लोगों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया. इसे भी पढ़ें - असदुद्दीन">https://lagatar.in/asaduddin-owaisis-party-aimim-slammed-sp-saying-even-seven-generations-of-akhilesh-cannot-finish-bjp/">असदुद्दीनओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने सपा पर हल्ला बोला, कहा, अखिलेश की सात पीढ़ी भी भाजपा को खत्म नहीं कर सकती
केस स्टडी
लोहरदगा जिले के रामपुर से आये मरीज भोला मुंडा ने कहा कि पत्नी मीरा के इलाज के लिए रिम्स आये हैं. पत्नी का कई दिनों से पेट में दर्द है. डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड करने के लिए कहा है लेकिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होने की वजह से जांच में समस्या हुई. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-assembly-bjp-mla-amar-bauri-sitting-on-dharna-demanding-hanging-of-petrwar-rape-accused/">झारखंडविधानसभा : पेटरवार दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर धरने पर बैठे भाजपा विधायक अमर बाउरी [wpse_comments_template]