ऋषि सिंह बने इंडियन आइडल 13 के विनर, ट्रॉफी, 25 लाख प्राइज मनी के साथ मिली चमचमाती गाड़ी

LagatarDesk : आखिरकार इंतजार की घड़ी खत्म हो गयी. देश को सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 का विनर मिल गया. इस बार इंडियन आइडल की ट्रॉफी अयोध्या के ऋषि सिंह ने अपने नाम कर ली है. ऋषि सिंह को ट्रॉफी के साथ 25 लाख का चेक मिला है. इसके अलावा ऋषि सिंह को एक चमचमाती गाड़ी भी मिली है. ग्रैंड फिनाले में जनता के लाइव वोटिंग के जरिये विनर का चुनाव किया गया. सबसे ज्यादा वोट्स के साथ ऋषि इंडियन आइडल 13 का खिताब जीत गये. (पढ़ें, Breaking">https://lagatar.in/breaking-100-crore-mid-day-meal-scam-sanjay-tiwari-surrendered-after-ed-and-police-raid/">Breaking

: 100 करोड़ मिड डे मील घोटाला, ED और पुलिस की दबिश के बाद संजय तिवारी ने किया सरेंडर)

6 फाइनलिस्ट के बीच हुआ कड़ा मुकाबला

बता दें कि सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो ‘इंडियन आइडल 13’ का ग्रैंड फिनाले 2 अप्रैल 2023 को था. फिनाले की रेस में 6 फाइनलिस्ट आये थे. जिसमें अयोध्या के ऋषि सिंह, गुजरात के शिवम शाह, जम्मू के चिराग कोतवाल और बंगाल से बिदीप्ता चक्रवर्ती, देबस्मिता रॉय, सोनाक्षी कर हैं. इन सभी कंटेस्टेंट्स को दर्शकों ने वोटों के साथ साथ खूब प्यार दिया. लेकिन जनता ने सबसे ज्यादा प्यार ऋषि सिंह को दिया और वे इंडियन आइडल 13 जीत गये. जनता वोट के हिसाब से फर्स्ट रनर अप देबोस्मिता रॉय और सेकंड रनर अप चिराग कोतवाल रहे. दोनों को ट्रॉफी के साथ 5 लाख का चेक मिला है. इसे भी पढ़ें : घोषणा">https://lagatar.in/announcement-on-announcement-but-floating-solar-plants-were-not-installed-in-the-dam-reservoir/">घोषणा

पर घोषणा : मगर डैम-जलाशय में फ्लोटिंग सोलर प्लांट नहीं लगे

ऑडिशन के पहले राउंड में जीता था सभी का दिल

अपने ऑडिशन राउंड में ही ऋषि सिंह ने तीनों जजों (नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी) का दिल जीत लिया था. इस राउंड में उन्होंने दो गानें पेश किये थे. उनका ‘वो पहला पहला प्यार है’ जजों को खूब पसंद आया था. जजों ने ऋषि सिंह की गायिकी के साथ साथ उनकी वाइस क्वालिटी की भी तारीफ की थी. इस तारीफ के साथ ऋषि का सिंगिंग का सफर शुरू हो गया और उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसे भी पढ़ें : घोषणा">https://lagatar.in/announcement-on-announcement-but-floating-solar-plants-were-not-installed-in-the-dam-reservoir/">घोषणा

पर घोषणा : मगर डैम-जलाशय में फ्लोटिंग सोलर प्लांट नहीं लगे

मंदिरों-गुरुद्वारों में गाते थे ऋषि सिंह

‘इंडियन आइडल 13’ के विनर बने ऋषि सिंह अयोध्या के रहने वाले हैं. सिंगिंग शो में आने से पहले वह मंदिरों और गुरुद्वारों में गाया करते थे. विनर बनने के बाद ऋषि ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने ट्रॉफी जीत ली है. यह सपना सच होने जैसा है.

इसे भी पढ़ें :बिहार">https://lagatar.in/violence-is-not-stopping-in-bihar-morning-bombing-in-sasaram-increased-security/">बिहार

में नहीं थम रही हिंसा, सासाराम में सुबह-सुबह बमबाजी, बढ़ायी गयी सुरक्षा

[wpse_comments_template]