Ranchi : कांग्रेस और राजद का पलामू-चतरा को लेकर अब भी पेंच बना हुआ है. राजद ने पलामू सीट के लिए ममता भुईंया को टिकट दे दिया है. हालांकि अभी इसका औपचारिक एलान किसी ने नहीं किया है. एक फोटो पटना से जारी हुई है, जिसमें उन्हें मीसा भारती पार्टी का टिकट देते हुए नजर आ रही हैं. साथ में प्रदेश राजद अध्यक्ष संजय सिंह यादव खड़े हैं. इसे लेकर राजद नेताओं ने दावा किया है कि ममता भुईंया को टिकट मिल गया है. इस संबंध में प्रदेश राजद अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने बताया कि जब पटना से उन्हें टिकट दे दिया, तो फिर ऑफिशियल घोषणा की बात कहां से आती है. पार्टी ने पलामू से ममता भुईंया को उतार दिया है. वे चुनावी अभियान में जुट गयी हैं. उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि चतरा पर भी राजद की दावेदारी है. इस पर कांग्रेस से हमारे राष्ट्रीय नेता तेजस्वी यादव एवं अन्य बात कर रहे हैं. संभवत: दो चार दिनों में चतरा से पार्टी प्रत्याशी उतारने का काम करेगी. यहां बता दें कि 17 मार्च को ममता भुईंया ने पटना में राजद का दामन थामा था. वे भाजप नेत्री थीं. जब भाजपा ने बीडी राम को फिर से टिकट दे दिया तो ममता भुईंया ने राजद का दामन थाम लिया. इस संबंध में जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि पलामू तो राजद के हिस्से में था ही. इसलिए वह अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया गया. यह अच्छी बात है. मगर चतरा तो कांग्रेस के खाते की सीट है. इसलिए तो राजद के राष्ट्रीय नेता ने चतरा सीट की घोषणा नहीं किया. अगर ऐसा होता तो राजद चतरा से भी उम्मीदवार घोषित कर देता. चतरा कांग्रेस के खाते में गयी है और चतरा से कांग्रेस ही लड़ेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तीन-चार दिनों के अंदर शेष बचे अपने कोटे के सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर देगी. इसे भी पढ़ें -ED">https://lagatar.in/ed-urges-high-court-to-investigate-sc-st-case-filed-by-hemant-soren-by-cbi/">ED
का हाईकोर्ट से आग्रह, हेमंत सोरेन द्वारा दर्ज SC-ST केस की CBI जांच हो [wpse_comments_template]