: चतरा के बाद जामताड़ा में प्रश्न पत्र लीक, केंद्र के बाहर खुलेआम भरवाये जा रहे उत्तर पुस्तिका, वीडियो वायरल
सुनील ने बतायी कार्यकर्ताओं की इच्छा
सुनील ने लिखा, पिता के प्रति अगाध प्रेम, श्रद्धा और समर्पण की प्रतिमूर्ति डॉ रोहिणी आचार्य. सारण प्रमंडल के समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि डॉ रोहिणी आचार्या को सारण लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार घोषित हों. इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि सारण से रोहिणी आचार्य लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. इसे भी पढ़ें- BPSC">https://lagatar.in/bpsc-paper-leak-case-tejashwi-said-candidates-get-the-answer-written-on-the-back-of-the-admit-card/">BPSCपेपर लीक मामलाः बोले तेजस्वी, अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के पीछे लिखा मिलता है उत्तर [wpse_comments_template]