तेल की कीमत छू रही आसमान, केंद्र की गलत नीतियों के कारण बढ़ी महंगाई: अभय सिंह
इस दौरान राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के कारण ही आज देश सहित झारखंड में महंगाई बढ़ी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने चुनाव के वक्त जो वादे किए थे, वह पूरे नहीं हुए. आज तेल की कीमत आसमान छू रही है. इससे आम जनता त्रस्त है. इसे भी पढ़ें- पहल:">https://lagatar.in/initiative-cm-gave-appointment-letter-to-12-players-3-women-players-participating-in-olympics-5-lakh-financial-assistance-to-1-para-player/122963/">पहल:सीएम ने 12 खिलाड़ियों को दिया नियुक्ति पत्र, ओलंपिक में भाग ले रही 3 महिला खिलाड़ी,1 पैरा खिलाड़ी को 5 लाख का आर्थिक मदद
alt="" width="600" height="400" />
केंद्र के वादे जुमले साबित हुए : रंजन यादव
वहीं युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि आज सभी वर्गों के लोग महंगाई से जूझ रहे हैं. देश के नौजवान, किसान, सभी लोगों को केंद्र की सरकार ने छलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त नरेंद्र मोदी ने 15 लाख रुपये सभी लोगों के खाते में देने का ऐलान किया था, लेकिन यह जुमला साबित हुआ. इसे भी पढ़ें- Dhoni">https://lagatar.in/actress-ayesha-eman-who-worked-with-dhoni-will-shoot-for-a-web-series-in-ranchi/122993/">Dhoniके साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस आयशा एमन रांची में, वेब सीरीज की करेंगी शूटिंग