RJD का चुनावी दांव, तेजस्वी की जीत से बदलेगा बिहार का भविष्य

Patna :   साल 2025 के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में तमाम राजनीतिक दल जनता को अपने-अपने वादों से लुभाने में जुटे हैं. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने युवा नेता तेजस्वी यादव को बिहार की उम्मीदों का चेहरा बताते हुए सोशल मीडिया पर एक सशक्त संदेश साझा किया है. आरजेडी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि तेजस्वी यादव की जीत को बिहार की प्रगति और विकास के साथ जोड़ा है. पोस्ट में कहा गया है कि तेजस्वी की जीत केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे बिहार, बिहार के युवाओं, विकास व समृद्धि, शांति व कानून व्यवस्था, शिक्षा व स्वास्थ्य, सुदृढ़ सुरक्षित भविष्य और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार और बिहार की जीत होगी. पार्टी में अंत में लिखा कि जीतें तेजस्वी. जीते बिहार. आइए अबकी बनाएं तेजस्वी सरकार. आरजेडी का यह संदेश सीधे तौर पर जनता को यह विश्वास दिलाने की कोशिश है कि अगर राज्य में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनती है, तो बिहार को एक सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध भविष्य मिलेगा. https://twitter.com/RJDforIndia/status/1917027046074585141