राजद का दावा-17 महीनों वाली तेज तर्रार तेजस्वी सरकार आ रही
राजद नेता ऋषि द्वारा लगाये गये इन पोस्टरों में दो कार्टून दर्शाये गये हैं. एक में तेजस्वी यादव को तेज रफ्तार घोड़े पर सवार दिखाया गया है, जिस पर लिखा है, "वही 17 महीनों वाली तेज तर्रार तेजस्वी सरकार आ रही है. वहीं, नीतीश कुमार को एक खिलौने पर बैठे हुए दर्शाया गया है, जिसमें लिखा है, "बीस साल से बिहार के विकास की स्पीड". इसके अलावा, पोस्टर में एक पत्थर लिखा है कि तेजस्वी विकास 2025 फुल स्पीड में होगा.