: नीरज हत्याकांड में आरोपी संजीव सिंह की याचिका स्वीकृत समेत कोर्ट की दो खबरें
कहां-कहां हो रहा है नो एंट्री का उल्लंघन
केरेडारी थाना क्षेत्र के डमहा बागी होकर टंडवा थाना क्षेत्र में संचालित आम्रपाली कोल माइंस से सैकड़ों की संख्या में हाइवा वाहन कोयला लोड कर गुजर रहे हैं.कौन-कौन ट्रांसपोर्ट कंपनियां कर रही हैं नो एंट्री का उल्लंघन
टंडवा केरेडारी मुख्य सड़क पर आम्रपाली कोल माइंस से कोयला ढुलाई का कार्य कर रही आरके टीसी जय अंबे मुख्य रूप से है. जिनका कोयला आम्रपाली कोल माइंस से सीएचपी पिपरवार बचरा रेलवे साइडिंग और फूल बसिया रेलवे साइडिंग जाता है. जो नो एंट्री क्षेत्र होकर गुजर रहा है. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/ed-raids-the-house-of-former-mlas-relative-in-dhanbad-know-how-the-connection-with-jharkhand/">धनबादमें पूर्व विधायक के रिश्तेदार के घर ED का छापा, जानें कैसे जुड़ा झारखंड से कनेक्शन [caption id="attachment_830903" align="aligncenter" width="746"]
alt="" width="746" height="905" /> बुकरू गांव के प्रभु यादव[/caption] बुकरू गांव के प्रभु यादव ने कहा कि आरकेटीसी एवं जय अंबे के ट्रांसपोर्टिंग गाड़ियों से जानमाल की क्षति का डर लगा रहता है, एवं वहां से उड़ने वाले डस्ट से पूरे गांव में लोग बीमार हो रहे हैं. गांव में मछली पालन कर रहे लोग भी परेशान हैं क्योंकि तालाब पूरी तरह दूषित हो गई है. जिससे मछलियां मर रही हैं. [caption id="attachment_830904" align="aligncenter" width="874"]
alt="" width="874" height="979" /> बुकरु गांव के नारायण यादव[/caption] वहीं बुकरु गांव के नारायण यादव ने कहा कि कंपनी के द्वारा ट्रांसपोर्टिंग गाड़ियों का टाइम टेबल नहीं है. 24 घंटे गाड़ी चलती हैं जिससे कई दुर्घटनाएं हो चुकी है. अगर कंपनी डस्ट और टाइम टेबल निर्धारित नहीं करती है तो बाद में बाध्य होकर हम लोग पूरे ग्रामीण आंदोलन पर बैठ जाएंगे. [wpse_comments_template]