#RMC में फिर बढ़ सकती है तकरार, मेयर के विरोध के बाद भी निगम में खुला रेरा कार्यालय

Ranchi : रांची नगर निगम - RMC के अंदर एक बार फिर मेयर और नगर आयुक्त के बीच तकरार देखने को मिल सकती है. पिछले 10 दिनों से जारी तकरार के बाद सोमवार को रियल इस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी (रेरा) का कार्यालय नगर निगम भवन में खुल गया. मेयर के विरोध के बाद भी नगर निगम द्वारा रेरा को कार्यालय के लिए सातवां फ्लोर आवंटित किया गया है. इस दौरान रेरा की चेयरमैन सीमा सिन्हा ने फीता काटकर कार्यालय का उदघाटन किया. इसे भी पढ़ें : स्टेट">https://english.lagatar.in/covid-vaccine-ends-in-state-warehouse-vaccine-not-reached-till-tuesday-mass-drive-fails-in-panchayat/45840/">स्टेट

वेयरहाउस में खत्म हुआ कोविड वैक्सीन, मंगलवार तक नहीं पहुंचा वैक्सीन तो पंचायत में मास ड्राइव फेल

RMC भवन में किसी हाल में न खुले ऑफिस : मेयर

मौके पर रंजीत कुमार चौधरी, नीरज श्रीवास्तव, विश्वनाथ सिंह आदि उपस्थित थे. बता दें कि रेरा का कार्यालय नगर निगम भवन में न खुले, इसके लिए मेयर आशा लकड़ा ने नगर आयुक्त मुकेश कुमार को कड़ा निर्देश दिया था. मेयर ने कहा था  कि किसी भी हाल में नगर निगम भवन में रेरा का कार्यालय नहीं खुलना चाहिए. आशा लकड़ा के मुताबिक निगम में काफी संख्या में कर्मचारी है. इनके बैठने के लिए ही जगह की कमी हो रही है. ऐसे में रेरा को यहां जगह नहीं दी जाये. इसके बावजूद निगम कार्यालय में रेरा को सातवा फ्लोर आवंटित कर दिया गया है. https://english.lagatar.in/health-department-on-alert-mode-regarding-corona-preparations-to-increase-the-capacity-of-beds-in-rims/45809/

https://english.lagatar.in/covid-vaccine-ends-in-state-warehouse-vaccine-not-reached-till-tuesday-mass-drive-fails-in-panchayat/45840/