New Delhi/ Patna : बिहार में मतदाता सूची संशोधन के ख़िलाफ महागठबंधन के बिहार बंद(चक्का जाम) को लेकर भाजपा ने राजद-कांग्रेस पर हल्ला बोला है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव आज चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे हैं.
#WATCH | On 'Bihar Bandh' rally against electoral rolls revision in Bihar, BJP National Spokesperson Shehzad Poonawalla says, "Rahul Gandhi and Tejashwi Yadav are making allegations against Election Commission today - one is a 'chaara chor party' and the other is 'zameen chor… pic.twitter.com/Jm6yRjHrho
— ANI (@ANI) July 9, 2025
They want to do politics on shoulders of wrongfully registered voters, says Ravi Shankar Prasad as INDIA bloc holds Bihar Bandh rally
— ANI Digital (@ani_digital) July 9, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/UmWj3mtNpN #RaviShankarPrasad #BiharBandh #ECI #Congress #BJP pic.twitter.com/aU1jeWvbJO
उन्होंने कहा कि एक चारा चोर पार्टी है और दूसरी जमीन चोर पार्टी. दोनों मिलकर एक संवैधानिक संस्था पर चोरी का आरोप लगा रहे हैं. शहज़ाद पूनावाला ने कहा कि चुनाव आयोग तो बस एक बहाना है, असल में वे ख़ुद को और अपने परिवार को नुकसान से बचाना चाहते हैं.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जब यही चुनाव आयोग तेलंगाना, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में चुनाव कराता है और कांग्रेस वहीं जीतती है तो आयोग अच्छा है. जब वे महाराष्ट्र और हरियाणा में हार जाते हैं, तो आयोग बुरा हो जाता है.
शहज़ाद ने कहा कि यह चुनाव आयोग नहीं, बल्कि आयोग का मामला है. चुनाव आयोग चुनाव आयोग है और आयोग सशर्त प्रतिबद्धता है. तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की प्रतिबद्धता वंशवाद के प्रति ज़्यादा और संवैधानिक व्यवस्था के प्रति कम है. शहजाद ने न्यायपालिका का जिक्र करते हुए हुए कहा कि जब उनके पक्ष में फ़ैसला आता है, तो यह अच्छा है. अगर न्यायपालिका उनके परिवार को दोषी ठहराती है, तो यह बुरा है.
अगर वे उपचुनाव जीत जाते हैं, तो चुनाव आयोग अच्छा है; वरना बुरा है. शहज़ाद ने याद दिलाया कि उमर अब्दुल्ला ने भी उनसे कहा था, जब जीते तो हम वरना चुनाव आयोग में कहां है दम. भाजपा प्रवक्ता विपक्ष के आरोपों को ग़लत करार दिया. कहा कि वे न तो उमर अब्दुल्ला की सुनते हैं और न ही सुप्रीम कोर्ट की.
शहज़ाद ने कहा कि यह मामला कल सुप्रीम कोर्ट में आने वाला है. क्या उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा नहीं है?. बिहार के भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने इंडिया ब्लॉक के बिहार बंद पर कहा कि वे गलत तरीके से पंजीकृत मतदाताओं के कंधों पर राजनीति करना चाहते हैं.