पथ निर्माण के इंजीनियरों ने सिरमटोली सरना स्थल के पास फ्लाईओवर का किया मुआयना, बदल सकता है डिजाइन

Ranchi: पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रांची विनोद कच्छप सहित इंजीनियरों की टीम ने सिरमटोली सरना स्थल के पास निरीक्षण किया और आदिवासी संगठनों के नेताओं के साथ वार्ता भी की. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सरना स्थल आस्था का प्रतीक है, इसलिए वहां की बाउंड्री को हटाने का निर्णय नहीं लिया गया है. इसके बजाय, सिंगल स्पैम तकनीक के जरिए फ्लाईओवर को निकाला जाएगा, जिससे किसी को भी परेशानी नहीं होगी. इसे भी पढ़ें -प्रयागराज">https://lagatar.in/prayagraj-maha-kumbh-amrit-snan-tomorrow-on-mauni-amavasya-huge-crowd-gathered-people-appeal-to-modi-yogi-vvip-movement-should-be-stopped-for-a-few-days/">प्रयागराज

महाकुंभ : मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान कल, भारी भीड़ उमड़ी, मोदी, योगी से जनता की गुहार, कुछ दिन वीवीआईपी मूवमेंट बंद हो

जल्द ही होगा डिजाइन तैयार

कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जल्द ही इसका डिजाइन तैयार करके विभाग के अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुतिकरण किया जाएगा. वहां से मंजूरी मिलते ही इस पर काम प्रारंभ होगा. बताते चलें कि सिरमटोली-मेकॉन फ्लाईओवर के लिए सरना स्थल की जमीन अधिग्रहण की बात चल रही थी, जिसका विरोध आदिवासी संगठनों ने किया था और कंपनी को तत्काल वहां पर काम बंद कराने को कहा था. इसे भी पढ़ें -CM">https://lagatar.in/cm-told-the-band-team-your-performance-has-brought-glory-to-jharkhand-in-the-country/">CM

ने बैंड टीम से कहा- आपके प्रदर्शन ने देश में झारखंड का नाम किया है रौशन
[wpse_comments_template]