रॉकमैन प्रीमियर लीग : स्मेसर्स को तीन विकेट से हराकर सनराइजर्स बनी चैंपियन

  Ranchi :  सनराइजर्स की टीम रॉकमैन प्रीमियर लीग 2024 की चैंपियन बनी.रविवार को स्मेसर्स और सनराइजर्स के बीच धुर्वा के शाखा मैदान में फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें सनराइजर्स ने तीन विकेट से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मेसर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन बनाये. टीम की ओर से कुमार सौरभ ने 33 और शुभम राज ने 32 रनों की पारी खेली. सनराइजर्स की ओर से अवनीश कुमार और प्रिंस ने 2-2 विकेट लिये. दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की टीम ने 18.5 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाकर जीत दर्ज की. टीम की ओर से साहिल कुमार ने 39 और युवराज सिंह ने 37 रनों की पारी खेली. स्मेसर्स कीओर से आयुष कुमार आशु ने 3 और रागिनी ने 2 विकेट लिये.

कुमार सौरभ मैन ऑफ द सीरीज रहे

इस टूर्नामेंट मे कुल 46 मैच खेले गये. जिसमे सभी मैचो में प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया. कुमार सौरभ मैन ऑफ द सीरीज रहे. बेस्ट बैट्समैन सौरभ कुमार, बेस्ट बॉलर म. मारूफ, बेस्ट ऑल राउंडर अंकित शुक्ला, बेस्ट विकेट कीपर शुभम राज, बेस्ट फील्डर शिवम कुमार, राज पाल तथा प्लेयर ऑफ़ द फाइनल अवनीश कुमार रहे. फाइनल में अतिथि के रूप में अजय कुमार सिन्हा, सुबास चटर्जी, किशोर चक्रवर्ती, एम एम सिद्दीकी, अखिलेश चतुर्वेदी, प्रभात सहदेव, निशांत तिवारी, सतीश महतो, प्रेम प्रकाश शर्मा, आमोद ठाकुर, धर्मेंद्र कुमार, अमन शर्मा, मुकुल सिंह, विकास रॉय, सचिन सिंह, शंकर जी मौजूद थे [wpse_comments_template]