जादूगोड़ा के रोहित को सिविल सेवा परीक्षा में मिला 518वां रैंक

Jamshedpurपरमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय जादूगोड़ा के छात्र रोहित कुमार गौरव को यूपीएससी परीक्षा में 518वां रैंक मिला है. परिणाम से यूसिल अधिकारी रमेश सिंह समेत पूरा परिवार प्रसन्न है. रोहित जादूगोड़ा का दूसरा छात्र है जो यूपीएससी की परीक्षा पास किया है. उसकी इस सफलता से पूरा जादूगोड़ा गौरवान्वित महसूस कर रहा है. उसकी इच्छा विदेश सेवा में जानी की है ताकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की सकारात्मक छवि बने. इधर रोहित की इस सफलताओं को लेकर उन्हें बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है. बेटे की इस सफलता पर पिता रमेश सिंह, मां ललिता देवी व बहन रौशनी की आंखों में खुशी की आंसू छलक उठे. बता दें कि परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय का छात्र रोहित बारहवीं की परीक्षा में सेकेंड टॉपर रहा है. यहां से उसने उड़ान भरी व वीआईटी वेल्लूर से इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक में बीटेक की डिग्री हासिल की. फिर आईआईएम रायपुर छत्तीसगढ़ से फाइनेंस में एमबीए की पढ़ाई पूरी कर स्टैंडर्ड चार्टड बैंक, ऑफ यूनाइटेड किंगडम में 29 लाख पैकेज पर वेल्लूर में योगदान दिया. 2018 से यूपीएससी की तैयारी शुरू की व छह साल की कड़ी मेहनत के बाद इस साल उसे सफलता मिली. इस परीक्षा में 1009 बच्चों का चयन किया गया. जिसमें जादूगोड़ा के रोहित को 518वां रैंक मिला. बेटे रोहित की सफलता पर पिता रमेश सिंह कहते हैं कि बैंक में नौकरी करते हुए यूपीएससी की तैयारी शुरू की. बीते छह सालों में मोबाइल व मनोरंजन से दूर रहा. अंत में उसकी मेहनत रंग लाई और सफल हो गया. बड़े भाई की सफलता पर बहन रौशनी कहती है कि रोहित ने 2018 से प्रयास शुरू किया व 2025 में सफलता मिली. लेकिन इन छह सालों में अपने लक्ष्य को लेकर कभी हताश नहीं हुआ व लगातार मेहनत करता रहा. अंत में सफलता मिल गई. मां ललिता देवी ने कहा कि उसमें प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई थी जो आज सबके सामने है. फिलहाल अगले एक सप्ताह के बाद प्रशिक्षण को लेकर मैसूर जाने की तैयारी में जुट गया है. इसे भी पढ़ें – PM">https://lagatar.in/pm-modi-leaves-for-saudi-arabia-says-this-visit-will-give-new-impetus-to-strategic-partnership/">PM

मोदी सऊदी अरब के लिए रवाना, बोले-इस यात्रा से रणनीतिक साझेदारी को मिलेगी नई गति