रोहतास: भूसे में मिला तीन दिन से गायब बच्चे का शव

Rohtas: तीन दिन से गायब बच्चे का शव मिला. मामला करगहर थाना के बभनी गांव का है. जानकारी के अनुसार सात वर्षीय बालक हिमांशु का रविवार से लापता था, जिसका शव बुधवार को मिला. उसका शव घर के बगल में ही स्थित एक दो मंजिला मकान में रखे गए भूसे के अंदर से मिला. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और कार्रवाई में जुट गई. गई. वहीं एसपी रौशन कुमार फॉरेंसिक जांच के लिए पूरी टीम लेकर पहुंचे. बता दें कि सुधीर सिंह का सात वर्षीय पुत्र हिमांशु अचानक गायब हो गया था. इसके बाद लोगों ने तलाश की, लेकिन नहीं मिला. तब लोग इसे गुमशुदगी मान लिये. लेकिन आज जब घर के बगल से बदबू आने लगा तो लोगों को अंदेशा हुआ. खोजबीन की गई तो बालक का शव भूसे में से बरामद हुआ. एसपी ने मकान में रह रहे एक महिला को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ में जुट गई. वहीं गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तनाती की गई है और छानबीन की जा रही है. पुलिस का कहना है कि उन्हें बहुत कुछ प्रथम दृष्टया जांच में मिला है. जिसे फिलहाल खुलासा नहीं किया जा सकता. मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा. इसे भी पढ़ें – JMM">https://lagatar.in/chargesheet-filed-against-jmms-rajya-sabha-mp-mahua-maji-code-of-conduct-case-prima-facie-true/">JMM

की राज्यसभा सांसद महुआ माजी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, आचार संहिता का केस प्रथम दृष्टया सही
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3