Rohtas : रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़न मोड़ के पास नेशनल हाईवे 19 पर शुक्रवार दोपहर एक खड़े कंटेनर में अचानक आग लग गई. इस हादसे में कंटेनर में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गए. जानकारी के अनुसार, कोलकाता से वाराणसी जा रहा कंटेनर किसी कारणवश हाईवे के किनारे खड़ा था. इसी दौरान तेज हवा चलने के कारण कंटेनर ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया. तार के संपर्क में आते ही कंटेनर में आग लग गई. आग लगते ही मचा हड़कंप : कंटेनर से उठती तेज लपटें और धुआं देखकर हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई अन्य वाहन चालकों ने अपने वाहन रोक दिए, जबकि आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए . लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी.कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची . कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. थाना अध्यक्ष ने दी जानकारी : दरिगांव थाना अध्यक्ष कपिल कुमार पासवान ने बताया कि आग लगने की वजह कंटेनर का ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार से संपर्क में आना है. उन्होंने बताया कि कंटेनर में रखे लाखों रुपये के सामान का भारी नुकसान हुआ है. इसे भी पढ़े-DSPMU">https://lagatar.in/isha-chhabria-who-reached-salman-khans-flat-made-a-big-revelation-during-interrogation/">DSPMU
के करीब 3 हजार छात्रों को नहीं मिली छात्रवृत्ति, आवेदन में गड़बड़ी