RPF ने पिस्का और इटकी में किया कोविड किट का वितरण

मुखिया को दिया ऑक्सीमीटर

Ranchi: RPF ने रविवार को ग्रामीणों के बीच कोरोना किट का वितरण किया. वितरण कार्यक्रम इटकी स्टेशन के पास स्थित पिस्का और खटंगा के ग्रामीणों के बीच चलाया गया. इन ग्रामीणों के बीच 30 कोरोना किट वितरित किए गए. आरपीएफ रांची पोस्ट के अधिकारी और सुरक्षाकर्मियों की ओर से किये गये वितरण कार्यक्रम के दौरान इटकी और पिस्का के मुखिया भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/efforts-to-make-ranchi-jam-free-rmc-preparing-to-create-more-than-10-vending-zones/78030/">रांची

को जाममुक्त करने की कवायद, RMC ने की 10 से अधिक वेंडिंग जोन बनाने की तैयारी      

मुखिया को मिला डिजिटल थर्मामीटर

इस दौरान ग्रामीणों के बीच कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरुकता अभियान चलाकर किट के उपयोग करने की जानकारी दी गई. इस दौरान इटकी के मुखिया उरूज अंसारी को एक ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर और हैंड सैनिटाइजर भी दिया गया. बता दें कि रेल मंडल रांची के मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव के दिशा-निर्देश पर वितरण अभियान चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-  जोनल">https://lagatar.in/rail-development-of-jharkhand-stalled-due-to-lack-of-zonal-office-demand-for-opening-of-office-in-ranchi-suppressed-due-to-corona/77650/">जोनल

कार्यालय नहीं होने से झारखंड का रेल विकास रूका, कोरोना के कारण रांची में कार्यालय खोलने की मांग दबी      

बताया जाता है कि कोविड किट का वितरण हटिया-ओरगा, रांची-मुरी, मुरी-चांडिल और मुरी-रामगढ़ रेलखंड के आसपास बसे गांवों के ग्रामीणों के बीच भी किया गया. इस अभियान में आरपीएफ के अधिकारी और सुरक्षाकर्मी स्वेच्छा से योगदान दे रहे हैं. रांची मंडल के अंतर्गत आने वाले महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों और पटरियों के आसपास स्थित करीब 60 गांवों में वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. संक्रमण के मद्देनजर 600 कोविड केयर किट, 60 पल्स ऑक्सीमीटर और डिजिटल थर्मामीटर का वितरण करने की योजना है.

इसे भी पढ़ें-  IPL">https://lagatar.in/cummins-will-not-play-in-ipl-ca-to-decide-on-australian-players-report/78122/">IPL

में नहीं खेलेंगे कमिंस, आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर फैसला करेगा CA: रिपोर्ट      

[wpse_comments_template]