चिरकुंडा चेकपोस्ट पर जांच के दौरान कार से 1.15 लाख बरामद

Maithan :  झारखंड के पहले चरण का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. वहीं राज्य में दूसरे चरण का चुनाव 20 मई को है. इस चुनाव को भी निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर चेक पोस्ट पर लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में स्थर जांच दल (एसएसटी टीम) ने  झारखंड-बंगाल सीमा के चिरकुंडा (बराकर) चेकपोस्ट पर मंगलवार की रात वाहन जांच के दौरान दो वाहनों से कुल 1.15 लाख  बरामद किये. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एसएसटी टीम ने कैश जब्त कर लिया.

संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एसएसटी टीम ने कैश जब्त किये

चिरकुंडा पुलिस ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बोर्डर पर वाहनों की सघन जांच-पड़ताल की जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार की रात पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी शमशेर खान के कार से 60,000 और बिहार के सासाराम निवासी धीरज कुमार के कार से 55,900 जब्त किये. दोनों ने कार से बरामद कैश के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दिये और न ही कोई कागजात पेश किये. जिसकी वजह से चुनाव आयोग के निर्दशानुसार बरामद नगद राशि को जब्त कर लिया गया. बताया कि दंडाधिकारी सीआरपी बिरेंद्र कुमार यादव और चिरकुंडा थाना के एएसआई अखिलेश बैठा के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया जा रहा था. [wpse_comments_template]