रामगढ़: डाकगढ़ा चेक पोस्ट पर वाहन से 1 लाख बरामद

Ramgarh: विधानसभा आम निर्वाचन को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से अंतरराज्यीय डाकगढ़ा चेकपोस्ट पर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को बंगाल की ओर से रामगढ़ आ रही एक वाहन चालक चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस बल को चेकिंग करता देख तेज गति से भगाने लगा. जिसका पीछा कर वाहन को पकड़ा गया. यह जानकारी बुधवार को दंडाधिकारी हरेंद्र मरांडी, कमल भगत और बरलंगा थाना प्रभारी अनंत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दी. बताया कि वाहन हुंडिया एक्सटर जिसका रजि नं0-डब्लूबी56भी-8274, की तलाशी लेने पर ड्राइवर साइड वाले सीट के पीेछे सीट में काले रंग के हैंड बैग में 500 रुपया का 200 पीस कुल 1,00,000/- (एक लाख) रुपया बरामद हुआ. वाहन चालक श्याम सुन्दर साव, 34 वर्ष, से पैसे के संबंध में पूछताछ किया गया तथा वैध कागजात की मांग करने पर चालक द्वारा न कोई वैध कागजात प्रस्तुत किया गया और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया. अंतरराज्यीय डाकगढ़ा चेक पोस्ट पर उपस्थित दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा अवरोधन सूची बनाकर 1,00,000/- (एक लाख) रुपया को अवरोधन किया गया. इस संबंध में बरलंगा थाना में सनहा दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. इसे भी पढ़ें - जीत">https://lagatar.in/amidst-victory-celebrations-donald-trump-said-america-is-going-to-be-great-again/">जीत

के जश्न के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अमेरिका एक बार फिर से महान बनने जा रहा है
[wpse_comments_template]