14 रुपये किलो काला जामुन, 50 पैसे के समोसे, 1980 में इतनी कम कीमत में मिलती थी मिठाईयां

Lagatar Desk: महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. आज के समय में सभी चीजें महंगी हो गई हैं. पेट्रोल-डीजल, तेल, दाल से लेकर रसोई गैस तक सबकुछ महंगा हो गया है. इस महंगाई के बीच सोशल मीडिया पर 1980 के जमाने का एक मेन्यू तेजी से वायरल हो रहा है. इसमे देखा जा सकता है कि 1980 के जमाने में मिठाइयां और नमकीन की कीमतें बहुत ही सस्ती हुआ करती थी. लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि जिस समोसे की कीमत आज 10-15 रुपये हो चुका है वो पहले 50 पैसे में मिलता था. लोग इस मेन्यू को देखकर कमेंट भी कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें:  चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-in-the-meeting-of-the-block-twenty-point-committee-the-issue-of-solving-the-water-problem-was-overshadowed/">चक्रधरपुर

: प्रखंड बीस सूत्री कमेटी की बैठक में पानी की समस्या दूर करने का छाया रहा मुद्दा

मोती चूर के लड्डू- 10 रुपये प्रति किलो

वायरल मेन्यू में मोती चूर के लड्डू- 10 रुपये प्रति किलो, काला जामुन-14 रुपये किलो, रसमलाई 1 रुपये. 1980 में लगभग सभी मिठाइयों और नमकीन की कीमत 20 रुपये से कम थी. आज एक रसमलाई की कीमत 40 रुपये है, जो पहले 1 रुपये पीस मिल जाती थी. एक यूजर ने कमेंट में लिखा हैं. 1980 में उनकी सैलरी 1 हजार रुपये थी. आज 1 लाख रुपये के बराबर है. वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- सोशल मीडिया पर इन मेन्यू को देखने के बाद काफी भावुक हो गया हूं. ऐसा लगता है कि वक्त कितना बदल चुका है. इसे भी पढ़ें:  हुसैनाबाद">https://lagatar.in/the-face-of-three-schools-of-hussainabad-will-change/">हुसैनाबाद

के तीन स्कूलों की बदलेगी सूरत 
[wpse_comments_template]