रोक के कारण 20 सांसदों की निधि के 52.85 करोड़ रुपयों का उपयोग नहीं

  • राज्यसभा सांसद मुख्तार अब्बास नकवी और महेश पोद्दार के फंड में बची है सबसे ज्यादा राशि
  • एमपी लैड फंड सस्पेंड होने के बाद नकवी के पास 5.36, पोद्दार के पास 4.7 करोड़ रुपये ही बचे
Ranchi :  झारखंड के 20 सांसदों की सांसद क्षेत्रीय विकास निधि यानी एमपी लैड फंड में 52.85 करोड़ रुपये पड़े हुए हैं, लेकिन वे इस राशि को विकास कार्यों के लिए खर्च करने की अनुशंसा नहीं कर पा रहे. केंद्र सरकार ने कोविड की वजह से पिछले वर्ष 2 साल के लिए एमपी लैड फंड को निलंबित कर दिया था. तबसे यह राशि सांसदों के फंड में पड़ी हुई है. अगर सांसदों को इस राशि को उपयोग करने का अधिकार होता, तो वे कोरोना काल में मरीजों और जनता की बेहतर मदद कर पाते.

गुरुजी और दीपक के खाते का बैलेंस जीरो

एमपी लैड फंड में राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन और दीपक प्रकाश के पास जीरो बैलेंस है. सबसे ज्यादा राशि राज्यसभा मुख्तार अब्बास नकवी और महेश पोद्दार के फंड में बची हुई है. नकवी के पास 5.36 करोड़ और पोद्दार के पास 4.7 करोड़ रुपये बचे हैं. इन दोनों के फंड में 17.50 करोड़ रुपये बैलेंस था. नकवी के फंड से 15.23 करोड़ और पोद्दार के फंड से 15.28 करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने रिलीज किये थे. वहीं एमपी लैड फंड पर रोक लगने से पहले नकवी ने 12.13 करोड़ की योजनाओं की की अनुशंसा की. इसमें 9.96 करोड़ रुपये खर्च हुए, जबकि पोद्दार ने 13.55 करोड़ की योजनाओं की अनुशंसा की. इनमें 11.21 करोड़ रुपये खर्च हुए.

इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/lockdown-extended-till-june-16-in-jharkhand/85246/">झारखंड

में 16 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, 4 बजे तक खुलेंगी दुकानें

मुंडा के फंड में 37, धीरज साहू के पास सिर्फ 86 लाख बचे

खूंटी से लोकसभा सांसद और केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा और राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के एमपी लैड फंड में सबसे कम राशि बची है. मुंडा के पास 5 करोड़ और धीरज साहू के पास 10 करोड़ का बैलेंस था. मुंडा के फंड से 2.50 करोड़ और धीरज साहू के फंड से 7.50 करोड़ रुपये रिलीज किये गये. मुंडा ने 2.38 करोड़ की योजनाओं की की अनुशंसा की. इसमें 2.18 करोड़ रुपया खर्च हुआ.  धीरज साहू ने 7.41 करोड़ रुपये की योजनाओं की अनुशंसा की. इसमें 6.84 करोड़ रुपया खर्च हुआ. मुंडा के एमपी लैड फंड में फिलहाल 37 लाख और धीरज साहू के फंड में 86 लाख रुपये ही मात्र बचे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें - राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-attacked-modi-government-farmers-have-died-in-defense-of-the-country/85282/">राहुल

गांधी ने किसानों को लेकर मोदी सरकार पर हल्ला बोला, खेत-देश की रक्षा में तिल-तिल मरे हैं किसान

फंड में थे 130 करोड़, सांसदों ने की 74.39 करोड़ खर्च करने की अनुशंसा

झारखंड के 20 सांसदों के फंड में कुल 130 करोड़ रुपये थे. इसमें से केंद्र सरकार ने 102 करोड़ रुपये सांसदों को विकास कार्यों में खर्च करने के लिए रिलीज किये थे. इंटरेस्ट के साथ यह राशि बढ़कर 111.44 करोड़ रुपये हो गयी थी. 18 सांसदों ने 111.44 करोड़ में से 74.39 करोड़ रुपये विभिन्न योजनाओं में खर्च करने की की अनुशंसा की. इसमें से 67.35 करोड़ रुपया रिलीज हुआ, जबकि 58.58 करोड़ रुपये खर्च हुए. रिलीज की गई 57.15 फीसदी राशि का उपयोग हुआ और 52,85 करोड़ रुपये बैलेंस बचने के बाद से एमपी लैड फंड सस्पेंड है. न बची राशि खर्च हो पा रही है और न ही नयी राशि इसमें जोड़ी गई है.

तीन सांसदों के फंड से एक भी योजना स्वीकृत नहीं

राज्य के तीन सांसदों के फंड में पैसे आये. उस वक्त तक अन्य सांसदों ने फंड की 75 फीसदी से ज्यादा राशि विकास योजनाओं में खर्च करने की अनुशंसा कर दी, लेकिन तीन सांसद ऐसे थे, जिन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में एक भी विकास कार्य के लिए एक रुपया तक नहीं दिया. पश्चिम सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के एमपी लैड फंड में केंद्र से 2.50-2.50 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी, लेकिन इन्होंने किसी योजना की स्वीकृति नहीं दी. तबतक एमपी लैड फंड पर रोक लग गयी और इनके खाते में यह राशि पूरी की पूरी बची हुई है.

झारखंड में सांसद क्षेत्रीय विकास निधि का लेखाजोखा

सांसद  केंद्र से रिलीज अनुशंसित खर्च   बैलेंस  
अर्जुन मुंडा 2.50 2.38 2.18 37 लाख  
धीरज साहू 7.50 7.41 6.84 86 लाख  
समीर उरांव 7.50 4.98 4.51 3.09  
मुख्तार ए. नकवी 15 12.13 9.96 5.26
सुनील सिंह 5 3.13 1.71 3.33  
सीपी चौधरी 5 2.68 1.55 3.47  
निशिकांत दुबे 2.50 00.00 00.00 2.50  
वीडी राम 5 3.14 1.96 3.63
विद्युतवरण महतो 5 2.16 2.21 2.84
अन्नपूर्णा देवी 2.50 00.00 00.00 2.50  
संजय सेठ 5 6.61 3.52 3.93  
जयंत सिन्हा 2.50 1.81 0.63 1.94  
पीएन सिंह 5 4.59 2.78 3.07  
सुनील सोरेन 5 5.9 2.74 3.81
गीता कोड़ा 2.50 00.00 00.00 2.50  
सुदर्शन भगत 5 2.42 2.47 2.53  
विजय हांसदा 5 4.31 4.31 3.15
शिबू सोरेन 00.00 00.00 00.00 00.00
दीपक प्रकाश 00.00 00.00 00.00 00.00
[wpse_comments_template]