RSS ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना और सरकार को बधाई दी

NewDelhi : RSS ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत सरकार और सेना की सराहना की है.  इसे लेकर आरएसएस ने ट्विट किया है. आरएसएस ने पहलगाम की कायरतापूर्ण आतंकवादी घटना के बाद पाक प्रायोजित आतंकवादियों तथा उनके समर्थक तंत्र के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई (ऑपरेशन सिंदूर)  के लिए भारत सरकार के नेतृत्व तथा सशस्त्र बलों को बधाई दी है. आरएसएस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हिंदू तीर्थयात्रियों के क्रूर हत्याकांड में पीड़ित परिवारों तथा पूरे देश को न्याय दिलाने के लिए की जा रही इस कार्रवाई से पूरे देश का स्वाभिमान तथा साहस बढ़ा है. लिखा कि हमारा यह भी मानना ​​है कि पाकिस्तान में आतंकवादियों, उनके बुनियादी ढांचे तथा समर्थक तंत्र के विरुद्ध की जा रही सैन्य कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए एक आवश्यक तथा अपरिहार्य कदम है. राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में पूरा देश तन, मन, धन से देश की सरकार तथा सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है. हम भारतीय सीमा पर धार्मिक स्थलों तथा नागरिक बस्तियों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा किये गये हमलों की निंदा करते हैं तथा इन हमलों के शिकार हुए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. इसे भी पढ़ें : J&K">https://lagatar.in/jk-bsf-killed-7-terrorists-trying-to-infiltrate-in-samba/">J&K

: सांबा में BSF ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया