हाथियों ने ली वृद्ध की जान, कई घरों को तोड़ा, अनाज भी किया चट)
पति दिलदार ने ही पिछले साल दिसंबर में की थी रुबिका पहाड़िन की हत्या
बता दें कि पिछले वर्ष दिसंबर महीने में झारखंड के साहिबगंज में रुबिका का शव कई टुकड़ों में बरामद हुआ था. उसकी हत्या का आरोप उसके पति दिलदार पर है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी दिलदार अंसारी और रुबिका पहाड़िन से झगड़ा हुआ था. गुस्से में आकर आरोपी पति और उसके परिजनों ने उसकी हत्या कर दी और उसके शरीर के कई टुकड़े कर दिये. आरोपी ने करीब एक महीने पहले पहाड़िन से शादी की थी और वह उसकी दूसरी पत्नी थी. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-kumar-gaurav-becomes-president-of-jharkhand-state-youth-commission-vishal-amber-and-sunil-tudu-appointed-as-members/">रांची: कुमार गौरव बने झारखंड राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष, विशाल अंबर व सुनील टुडू सदस्य नियुक्त [wpse_comments_template]