Sahibganj : साहिबगंज जिले में विधानसभा चुनाव स्वच्छ व बिना किसी त्रुटि के संपन्न कराने के लिए मंगलवार को पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी हेमंत सती ने जवाहर नवोदय विद्यालय में पीठासीन पदाधिकारी P1, P2, P3 को दिए जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया. उन्होंने पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट से संबंधित रजिस्टर 5, पीठासीन अधिकारी की डायरी (अनुलग्न 7), मतदान के बाद दस्तावेज व सामाग्रियों की सुपुर्दगी की रसीद को भरे जाने आदि को बारीकी से देखा और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. मौके पर बरहेट (एसटी) विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत, राजमहल के निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ कपिल कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें: खड़गे">https://lagatar.in/kharge-said-if-we-divide-we-will-be-cut-terrorist-language-yogi-scratched-the-old-wound-of-kharge-family-by-mentioning-razakars/">खड़गे
ने कहा, बंटेंगे तो कटेंगे…आतंकी वाली भाषा….योगी ने रजाकारों का जिक्र कर खड़गे परिवार का पुराना जख्म कुरेदा [wpse_comments_template]