मंत्री ने मां बायसी शक्तिपीठ व गंगेश्वर नाथ धाम में की पूजा
इससे पूर्व मंत्री संजय प्रसाद यादव ने मां बायसी शक्तीपीठ व गंगा नदी के ओझा टोली घाट पर स्थित गंगेश्वर नाथ धाम मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की. मंत्री सुबह करीब दस बजे मां बायसी शक्ति पीठ पहुंचे. मंदिर के पुजारी ने विधिवत पूजा करवाई. मंत्री ने श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी महाप्रसाद का भोग बांटा. इसके बाद मंत्री ओझा टोली घाट गंगा घाट पर स्थित गंगेश्वर नाथधाम मंदिर पहुंचे और भगवाना भोले शंकर व माता पार्वती का पूजा की. मौके पर राजद नेता सत्यनारायण यादव, मुन्ना यादव समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. यह भी पढ़ें : विपक्ष">https://lagatar.in/on-the-oppositions-allegation-of-insulting-dr-ambedkar-amit-shah-said-congress-edited-his-speech-and-spread-it/">विपक्षके डॉ आंबेडकर के अपमान वाले आरोप पर अमित शाह ने कहा, कांग्रेस ने उनका भाषण एडिट कर फैलाया… [wpse_comments_template]