साहिबगंज : 4 दिन बाद भी अपह्त महिला का नहीं मिला सुराग, पुलिस कर रही छापेमारी

  Sahibganj  : राधानगर थाना क्षेत्र के फुदकीपुर बाजार से अपहृत महिला का सुराग अब तक नहीं मिला है. अपहरण की घटना एक अगस्त की है. चार दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. हालांकि महिला की बरामदगी के लिये पुलिस ने कई जगह छापामारी की है. लेकिन महिला का पता नहीं चला है. इस मामले में महिला की मां ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diaryaugust-5seva-sadan-matter-heated-upremdesivir-black-marketingsit-did-caseramlalas-darshan-from-2023stay-alert-from-these-girls/124409/">सुबह

की न्यूज डायरी|5 अगस्त|सेवा सदन मामला गरमाया|रेमडेसिविर कालाबाजारी:SIT ने किया केस|2023 से रामलला के दर्शन|इन युवतियों से रहें अलर्ट|अन्य खबरें व कई वीडियो|

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार एक अगस्त की सुबह करीब साढ़े चार बजे महिला घर से टहलने के लिए निकली थी. करीब दो घंटा बीत जाने के बाद जब वह घर नहीं लौटी, तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इस दौरान परिजनों को पता चला कि गोहलबाड़ी निवासी माजिद शेख के पुत्र ताहुद शेख ने उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया है. महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ताहुद शेख, माजिद शेख तथा उनकी मां ने साजिश के तहत उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है. इसे भी पढ़ें -आसमान">https://lagatar.in/clouds-will-remain-in-the-sky-throughout-the-day-there-will-be-light-rain/124361/">आसमान

में दिन भर छाए रहेंगे बादल, होगी हल्की बारिश

18 महीने पहले ही महिला की हुई थी शादी

18 महीने पहले ही महिला की शादी पश्चिम बंगाल के मालदा जिला में हुई थी. मामले को लेकर राधानगर पुलिस ने अपहृत महिला की मां के बयान पर ताहुद शेख समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. हालांकि घटना के कई दिन बीत जाने के बाद अब तक पुलिस अपहृत महिला को बरामद नहीं कर पाई है. इसे भी पढ़ें -जुगसलाई">https://lagatar.in/construction-of-jugsalai-rob-to-be-expedited-technical-hurdles-removed/124480/">जुगसलाई

आरओबी के निर्माण में आएगी तेजी, तकनीकी बाधा हुई दूर [wpse_comments_template]