साहिबगंज : होली पर शांति समिति की बैठक, डीसी ने अधिकारियों को दिए निर्देश समेत संथाल की 2 खबरें
Sahibganj : साहिबगंज के डीसी हेमंत सती ने होली पर्व सुरक्षा व विधि व्यवस्था को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में शांति समिति की बैठक की. बैठक में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. डीसी ने लोगों से होली शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. उन्होंने पर्व की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखते के लिए सभी संभव उपाय करने को कहा. संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती का नेर्देश दिया. साथ ही अश्लील गानों व डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाने और शराब पर रोक के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा. बैठक में डीडीसी सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, एसडीओ साहेबगंज अंगारनाथ स्वर्णकार, सिविल सर्जन डॉ. अरविन्द कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, सभी थानेदार आदि उपस्थित थे.