समस्तीपुर : नाबालिग को अगवा कर ले जा रहे युवक की मौत, प्रेम-प्रसंग की आशंका
Samastipur: समस्तीपुर जिला में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. यह मामला समस्तीपुर के उजियारपुर थाना क्षेत्र के महिसारी का है. दरअसल बाइक सवार युवक एक नाबालिग को अगवा कर ले जा रहा था. तभी उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई. जबकि बाइक पर बैठी नाबालिग गंभीर रूप से जख्मी हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी किशोरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही शव को कब्जे में लिया. वहीं मृतक की पहचान वारिसनगर थाना के सतमलपुर वार्ड पांच निवासी श्याम कुमार के रूप में हुई है. जबकि जख्मी किशोरी दलसिंहसराय की रहने वाली बतायी जा रही है.