- संभल व कानपुर जामा मस्जिद कमेटी ने जुमे की नमाज अदा करने का समय बदला
- सौहार्द-शांति बनाये रखने की अपील की
कानपुर मस्जिद प्रबंधन की अपील- घरों में रहकर पढ़ें नमाज
कानपुर जामा मस्जिद प्रबंधन ने मस्जिद के बाहर नोटिस चिपकाया है. इसमें लिखा है कि 14 मार्च को होली को देखते हुए जुमे की नमाज 2:30 बजे अदा की जायेगी. सभी मुसलमान घरों में रहकर इबादत करें और बेवजह बाहर न निकलें. अगर कोई अपने मोहल्ले की मस्जिद में नमाज पढ़ना चाहे, तो वहां भी जा सकता है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि होली और जुमे की नमाज को प्रेम और सौहार्द से मनाएं. https://twitter.com/ANI/status/18997791069523149706 जोन और 29 सेक्टर में मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी होंगे तैनात - डीएम
संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि आज मेलों का जुलूस निकाला जायेगा. इस बार कुल 16 मेले होंगे. शांति बनाये रखने के लिए हर मोहल्ले और गांव में बैठकें की हैं और जिला स्तर पर भी दो बैठकें हुई हैं. सुरक्षा के लिए 27 त्वरित प्रतिक्रिया दल बनाये गये हैं. संभल में 6 जोन और 29 सेक्टर बनाये गये हैं, जहां मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात होंगे. सभी थानों के एसएचओ और मजिस्ट्रेट को संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त करने के लिए कहा गया है. तीन स्तर की सुरक्षा के लिए पीएसी बटालियन भी तैनात की गयी है. इस बार 250 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. वहीं नगर पालिका की मदद से 100-150 अतिरिक्त कैमरे भी लगाये गये हैं. इसके अलावा, ड्रोन से भी निगरानी की जायेगी. डीआईजी के नेतृत्व में एक फ्लैग मार्च भी निकाला जायेगा.
https://twitter.com/ani_digital/status/1899682600282698020