तेजस्वी ने योगी पर साधा निशाना, किसी प्रदेश का सीएम जब विध्वंसकारी नारे लगाये तो समझों वह...
संभल की घटना दुखकारी और संविधान की मूल भावना के खिलाफ : तेजस्वी Patna : राजद नेता और बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने यूपी के संभल की घटना को अत्यंत दुखकारी बताया है. साथ ही उन्होंने संभल हिंसा को संविधान की मूल भावना के खिलाफ कहा है. तेजस्वी यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाने साधते हुए कहा कि जब किसी प्रदेश का मुख्यमंत्री `बंटोगे तो कटोगे` जैसे विध्वंसकारी नारे देने लगे तो समझों वह संवैधानिक कर्तव्यों, राजधर्म और हिंदुस्तान की आत्मा से पूर्णरूपेण (पूरी तरह) विमुख हो चुका है. तेजस्वी ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि निर्दोष युवाओं को पुलिस द्वारा मारा जाना और सत्ता इन मौतों पर अट्टहास लगाये जायें तो समझ लीजिये सत्ता के परिवर्तन की नितांत आवश्यकता है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि `वसुधैव कुटुंबकम्`, `अनेकता में एकता` और ` सर्वधर्म समभाव` की आत्मा वाले हिंदुस्तान के किसी राज्य में ऐसे कृत्य करने वाली सरकार को सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार और लोकतांत्रिक हक नहीं है.