संजय राउत का सनसनीखेज आरोप, विदेशी धरती पर हो रही साजिश ...राहुल गांधी पर हो सकता है हमला

NewDelhi : राहुल गांधी ने संसद में 29 जुलाई को चक्रव्यूह (महाभारत) वाला भाषण दिया था. इसके बाद आज शुक्रवार को राहुल गांधी ने पोस्ट किया कि ईडी के एक अंदरूनी सूत्र ने उन्हें बताया कि उन पर छापा मारा जा सकता है. राहुल गांधी ने कहा, बहुत लोगों को चक्रव्यूह वाला मेरा भाषण पसंद नहीं आया. इसी कारण से ईडी उन पर छापा मारने वाली है. इसकी योजना तैयार की जा रही है. मैं तैयार हूं, ईडी का इंतजार कर रहा हूं. चाय और बिस्किट मेरी तरफ से.

राहुल गांधी लोकसभा में लोकतंत्र की आवाज उठा रहे हैं

राहुल गांधी को पोस्ट के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने आरोप लगाया कि कुछ भी हो सकता है, राहुल गांधी पर हमला भी हो सकता है. उनके खिलाफ विदेशी धरती पर भी साजिश रची जा रही है. संजय राउत ने कहा, राहुल गांधी लोकसभा में लोकतंत्र की आवाज उठा रहे हैं. सरकार को आईना दिखाने का काम कर रहे है. राहुल गांधी को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा, हम तैयार हैं. भले ही भाजपा ने अपना बहुमत खो दिया हो, लेकिन लगता है कि असंवैधानिक काम करने की लत भाजपा छोड़ नहीं पा रही है.

हम पर कभी भी गैंगस्टरों की मदद से हमला किया जा सकता है

राउत ने कहा, राहुल गांधी और हम सभी के खिलाफ साजिश रची जा रही है. साजिश यहां नहीं बल्कि विदेश हो रही है. तो कुछ भी हो सकता है. कल राहुल गांधी पर हमला हो सकता है, हम पर हमला हो सकता है. राहुल गांधी और महाविकास अघाड़ी ने मोदी और अमित शाह को पीछे छोड़ दिया है. हम पर कभी भी गैंगस्टरों की मदद से हमला किया जा सकता है. संजय राउत ने मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि मशाल के निशान ने महाराष्ट्र में भाजपा की सीट में आग लगा दी है. कहा कि बालासाहेब ठाकरे की शिव सेना उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हम मशाल चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं. मशाल का निशान ने भाजपा की महाराष्ट्र सीट में आग लगा दी है. हमारा प्रतीक मशाल, बिगुल और कांग्रेस का हाथ है. हम साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि धनुष और तीर अब चोरों के पास है.