अपराधियों को सजा दिलाने में विफल हो रही झारखंड पुलिस, साक्ष्यों के अभाव में 4066 आरोपी रिहा
एसएसपी ने किया है एसआईटी का गठन
संजय कुमार सिंह हत्याकांड मामले में एसएसपी किशोर कौशल ने सिटी एसपी शुभांशु जैन के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया है. इसमें कोतवाली डीएसपी और सुखदेव नगर थाना प्रभारी भी शामिल हैं. हत्याकांड में शामिल अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है. लेकिन वह बेहद धुंधला है. इस मामले में पुलिस ने छह से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर आए थे अपराधी
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने संजय कुमार को गोली मारी थी. बाइक चलाने वाला अपराधी हेलमेट पहना हुआ था, जबकि उसके पीछे बैठा हुआ अपराधी टोपी पहना हुआ था. पीछे बैठे अपराधियों के द्वारा ही संजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली मारने के बाद अपराधी रांची के किशोरगंज स्थित देवी मंडप के रास्ते फरार हो गया.कमल भूषण के हत्या की जिम्मेदारी छोटू कुजूर ने ली थी
जमीन कारोबारी कमल भूषण की हत्या की जिम्मेदारी छोटू कुजुर ने ली थी. छोटू कुजूर डब्लू कुजूर का भाई है. डब्लू के बेटे राहुल कुजूर से कमल भूषण की बेटी यामिनी ने लव मैरिज की थी. छोटू कुजूर का कहना है कि कमल ने पुलिस के साथ मिलकर उसके परिवार को परेशान किया है. अगर अब पुलिस परिवार के सदस्यों को परेशान करेगी, तो वह रांची को साफ कर देगा. हर पांचवें दिन हत्या होगी. यह भी कहा कि वह कमल भूषण के बेटे की भी हत्या कर देगा और उसे ऐसा करने से कोई नहीं रोक पायेगा. उसने कमल भूषण के पार्टनर जगदीश को भी सबक सिखाने की बात कही थी. इसे भी पढ़ें -राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-and-kharge-hold-meeting-with-rajasthan-congress-leaders-review-poll-preparations/">राहुलगांधी और खड़गे ने राजस्थान के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की, चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की [wpse_comments_template]