सरायकेला : शिशु विद्या मंदिर में धूमधाम से मना बुद्ध पूर्णिमा

Dilip Kumar Chandil :  नौरंगराय सूर्य देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, चांडिल में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा का आयोजन धूमधाम से किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य कुणाल कुमार और उप प्रधानाचार्य सुब्रतो चटर्जी ने दीप प्रज्वलन कर की. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने गुरु-शिष्य संबंध और शिक्षक-छात्रों के बीच आदर्श रिश्तों पर अपने विचार साझा किये. कार्यक्रम में बहनों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये, जिसने सभी का मन मोह लिया. उप प्रधानाचार्य सुब्रतो चटर्जी ने भगवान बुद्ध के जीवन और शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान बुद्ध का जीवन सादगी और त्याग से भरा हुआ है. भगवान बुद्ध एक महान शिक्षक और एक महान दार्शनिक थे. बुद्ध ने सत्य और ज्ञान की खोज में राजसी जीवन त्यागकर संन्यासी जीवन अपना लिया और बोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त किया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भगवान बुद्ध के जीवन की प्रेरक घटनाओं, कविता पाठ और गीतों के माध्यम से उन्हें याद किया. कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के सभी आचार्यों और दीदीजी का सहयोग सराहनीय रहा.