Saraikela : फुफेरे भाई के श्राद्ध में पहुंचे CM, पत्नी व मां भी रहीं साथ

Dilip Kumar Chandil : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी मां रूपी सोरेन और पत्नी कल्पना सोरेन के साथ सोमवार की दोपहर अपने फुफेरे भाई झारखंड आंदोलनकारी कपूर बांगी उर्फ कपूर टुडू के श्राद्ध कर्म में शामिल होने चांडिल के चाकुलिया पहुंचे. उन्होंने कपूर टुडू की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मां रूपी सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने परिजनों से बात की और श्राद्ध कर्म पर सामाजिक रीति-रिवाज का निर्वाह किया. झारखंड आंदोलनकारी, विस्थापन विरोधी संघर्ष के अग्रदूत और सामाजिक न्याय के पक्षधर कपूर बागी का निधन छह मई की देर शाम ब्रह्मानंद अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया था. वे किडनी समस्या के साथ मधुमेय और उच्च रक्तचाप से ग्रसित थे. सात मई को उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव चाकुलिया स्थित श्मशान घाट में किया गया था. अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए थे. चार वर्षों में कपूर बागी के दो छोटे भाई किशोर और अनूप का भी किडनी फेलियर से निधन हो चुका है. कपूर बागी पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के भगिना थे. [caption id="attachment_1049273" align="aligncenter" width="272"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/हेमंत-2-1-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> श्रद्धांजलि देतीं मुख्यमंत्री की मां रूपी सोरेन[/caption] सुरक्षा के थे पुख्ता प्रबंध फुफेरे भाई के श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री के शामिल होने को लेकर पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये थे. सड़क से लेकर गांव तक सुरक्षा के साथ सुविधा का प्रबंध किया गया था, ताकि श्राद्ध में पहुंचने वालों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. श्राद्ध कर्म में ईचागढ़ विधायक सविता महतो, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, गणेश माहली, रमेश हांसदा, झारखंड आंदोलनकारी ललित महतो, सरायकेला डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी मुकेश कुमार लुणायत समेत कई गणमान्य शामिल हुए. यह भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/notice-to-the-state-government-from-the-supreme-court-in-the-matter-of-declaring-jamshedpur-as-an-industrial-city/">जमशेदपुर

को औद्योगिक शहर घोषित करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट से राज्य सरकार को नोटिस