Saraikela : चांडिल स्टेशन यार्ड में हाइवा की चपेट में आकर कर्मी की मौत

Dilip Kumar Chandil : चांडिल रेलवे स्टेशन यार्ड में सोमवार को हाइवा की चपेट में आकर आधुनिक पावर प्लांट के एक कर्मी की मौत हो गई. बताया गया कि कर्मी रंजीत सिंह स्टेशन यार्ड में रैक से कोयला ले जाने वाले वाहनों का नंबर रजिस्टर पर लिखता था. वह मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिले के हलोई थाना क्षेत्र के पंचमिंडा का रहने वाला था. स्टेशन रेलवे यार्ड में काम करने के दौरान उसके शरीर के उपर से वाहन पार हो गया, जिसके कारण उसके सिर व सीना में गंभीर चोट लगी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मकलते ही नीमडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने रंजीत सिंह को तत्काल अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रंजीत सिंह के घर में पत्नी और दो बच्चे हैं. दुर्घटना की जानकारी मृतक के स्वजन को दे दी गई है. नीमडीह थाना प्रभारी एकके तिवारी ने बताया कि पुलिस स्टेशन क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की भी जांच कर रही है. यार्ड में जाने के दौरान किसी हाइवा ने उसे अपनी चपेट में लिया होगा. पुलिस हाइवा का पता लगा रही है. यह भी पढ़ें : बढ़ती">https://lagatar.in/the-economic-gap-between-rural-and-urban-areas-of-jharkhand-is-increasing/">बढ़ती

जा रही झारखंड के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच आर्थिक खाई