धार्मिक स्थल सिरसी ता नाले में जुटेंगे विभिन्न राज्यों के सरना धर्मावलंबी

Ranchi : डुमरी-आदिवासी धार्मिक स्थल सिरसी ता नाले, उर्फ ककड़ोलता में 6 फरवरी को सामूहिक प्रार्थना और पूजा-पाठ का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान आदिवासी धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने बताया कि 6 फरवरी को ककड़ोलता परिसर में सामूहिक प्रार्थना और पूजा-पाठ होगा. सुबह 9 बजे से पाहन गहजू मुंडा की अगुवाई में सामूहिक प्रार्थना शुरू होगी. शाम चार बजे तक धर्मकांड और डबनी चुंआ का दर्शन किया जाएगा. सुबह 10 बजे से स्थानीय धर्मगुरु, पुजारियों, पाहनों, मुखियाओं, सरपंचों और ग्रामीणों को सम्मानित किया जाएगा. इसे भी पढ़ें -भाजपा">https://lagatar.in/jmm-hits-back-at-bjp-says-state-governments-select-dgp-as-per-their-wish/">भाजपा

पर JMM का पलटवार, कहा – राज्य सरकारें अपनी मर्जी से करती हैं DGP का चयन

धार्मिक स्थल पर सरना प्रार्थना सभा का आयोजन

धार्मिक स्थल में पूजा के लिए हजारों श्रद्धालु 6 फरवरी को डुमरी पहुंचेंगे. बंगाल से जीतू उरांव, भगवान दास मुंडा, नेपाल से मंजू उरांव, पांचू उरांव, उड़ीसा से मणिलाल केरकेट्टा, झरियो उरांव, सुशील खलखो, बिहार से प्रमोद उरांव, मनोज उरांव, छत्तीसगढ़ से मिटकु भगत, शंकर दयाल भगत आएंगे. झारखंड से विद्यासागर केरकेट्टा, रनथू उरांव, कमले उरांव, चिंतामनी उरांव, रेणु तिर्की, रवि तिग्गा समेत मध्य प्रदेश से भी हजारों श्रद्धालु इस पूजा में भाग लेंगे. पूजा स्थल जाने वाले मार्ग में बैरिकेडिंग, पार्किंग, मेला और पूजा की व्यवस्था स्थानीय गांव के युवाओं को सौंपा गया है. इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/kolkata-and-jadavpur-university-participants-are-leading-in-chess-championship/">रांची:

ईस्ट जोन चेस चैंपियनशिप में कोलकाता व जादवपुर विवि के प्रतिभागी चल रहे आगे