Ranchi : लोकसभा चुनाव के लिए ``इंडिया`` गठबंधन की ओर से सीट-बंटवारे की घोषणा में देरी के बीच, झारखंड के मंत्री और राजद के विधायक सत्यानंद भोक्ता ने बुधवार को चतरा लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है. सत्यानंद भोक्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, यह ``इंडिया`` गठबंधन का निर्णय है कि राजद चतरा से चुनाव लड़ेगा और पार्टी ने मुझे मैदान में उतारने का फैसला किया है. उन्होंने चतरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स प्रदर्शित करके चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरुआत कर दी है. उन्होंने कहा कि राजद ने ``इंडिया`` गठबंधन से अनुरोध किया था कि पार्टी को राज्य के 14 लोकसभा क्षेत्रों में से चतरा और पलामू सीट से उम्मीदवार उतारने की अनुमति दी जाए. राजद नेता ने कहा, चतरा सीट को लेकर अंतिम निर्णय ले लिया गया है. पलामू के लिए चर्चा जारी है. इसे भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bjp-sacrificed-5-of-its-leaders-for-imports-now-it-is-the-turn-of-the-sixth/">भाजपा
ने आयातितों के लिए कुर्बान कर दिये अपने 5 नेता, अब छठे की बारी [wpse_comments_template]